Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

पायस पंडित का मॉडलिंग से भोजपुरी सिनेमा में शुरुआत

पायस पंडित का मॉडलिंग से भोजपुरी सिनेमा में शुरुआत

एक ओर जहाँ भोजपुरी बोली  बोलने वाले देश विदेश में लगभग २० करोड़ लोग हैं। वहीं भारत के अलावा विदेश में भी लगभग ३० से अधिक देश में भोजपुरी भाषी लोग रहते हैं।  ऐसे में भोजपुरी सिनेमा का विस्तार और व्यवसाय क्या होना चाहिए, यह बहुत ही गहन विचार विमर्श की बात है। इसी विचार धारा को दिशा देने और भोजपुरी सिनेमा को उच्चतम दर्ज़ा दिलाने हेतु मॉडलिंग में सफलता के बाद भोजपुरी सिनेमा से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं अभिनेत्री पायस पंडित। ये भोजपुरी फिल्मों के व्यवसाय के मौजूदा हालात से द्रवित फिल्म निर्माता संजय निषाद व गौतम निषाद द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म टकराव में बतौर नायिका सशक्त भूमिका निभा रही  हैं। ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत, निषाद प्रोडक्शन एवं जी. एम. एल. इंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुलझे हुए फिल्म निर्देशक इकबाल बक्श। मुख्य भूमिका  में पायस पंडित के साथ अमरीश सिंह, सोमलाल यादव, काजल निषाद, संगीता तिवारी, नागेश मिश्रा, प्रकाश जैस, लल्लन सिंह, जे पी  सिंह, किरण मल्लाह, स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, पुष्पक चावला, शिवम शर्मा, राकेश कुशवाहा तथा सुशील सिंह हैं।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से  सटे हुए मिर्ज़ापुर  में जन्मी तथा दिल्ली में पलीण्डस्ट्री  बढ़ी एवं हिन्दी साहित्य से एम. ए. की पढ़ाई पूरी कर पायस पंडित मॉडलिंग व अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बना रही हैं। स्मिता थियेटर ग्रुप में अभिनय की बारीकियाँ सीखी हैं। दिल्ली में लक्मे फैशन वीक, गुजरात फैशन वीक में  अपने हुनर एवं सौंदर्य का जलवा बिखेर चुकी हैं।  भोजपुरी फिल्म टकराव शूटिंग पूरी करने के साथ ही साथ फिल्म लोहा पहलवान में भी नज़र आने वाली है। इस फिल्म में  इनके हीरो सुपर स्टार पवन सिंह हैं। इसके  अलावा और भी कई फिल्मों की शूटिंग करने वाली हैं।

Payas Pandit (1)  Payas Pandit (8)

Payas Pandit (3) Payas Pandit (7)

सवाल के जवाब में पायस पंडित ने कहा कि हाँ, मैं भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री हूँ। लोग अक्सर यह कहते हैं कि अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत हिन्दी फिल्मों से करो या साउथ की मूवी अथवा टीवी सीरियल से करो, वर्ना भोजपुरी का ठप्पा लग जायेगा। और जब करियर ख़त्म होने लगे तो भोजपुरी में जाना चाहिये। मगर मुझे ख़ुशी है कि मैं अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से ही कर रही हूँ। मैं सभी भाषाओँ की फिल्मों में काम करना चाहती हूँ मगर भोजपुरी फिल्म हमेशा करती रहूँगी। मैं भोजपुरी इंडस्ट्री को बहुत मानती हूँ और इसमें मैं बहुत बड़ा  करना चाहती हूँ।  मुझे  लगता है कि  भोजपुरी सिनेमा का क्षेत्र बहुत बड़ा है और अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब होगी। मैं भोजपुरी फिल्म टकराव के शूटिंग के समय यह देख रही हूँ कि हमारे फिल्म निर्माता संजय निषाद एवं उनके सहयोगी तथा फिल्म निर्देशक इक़बाल बक्श सहित पूरी टीम उतनी ही मेहनत कर रहे हैं जितना अन्य भाषा की फिल्मों में मेहनत की जाती है।

Print Friendly, PDF & Email