Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Punjabi film “CANADA DI FLIGHT” is an full entertainer with social message.

Punjabi film “CANADA DI FLIGHT” is an full entertainer with social message.

After directing more than 350 Ad Films and above 250 Music videos, Director Roopesh Rai Sikand has made a Punjabi film “Canada Di Flight” which is full of entertainment plus a social message. Film “Canada Di Flight” is basically story of three young hunks enacted by Yuvraj Hans, Navraj Hans and Rana Ranbir, who like every punjabi wants to go Canada and want to settle their, but don’t know how to go, they met an agent Chawla who lured them, what happens next is the Rest of story.

Music of the film is melodious and foot tapping. As director Roopesh Rai Sikand delivers a remarkable film. The movie has delivered a good message “Go East Or West, Our Home Is Best”. Director Roopesh Rai Sikand has done full justice with subject and he deserves special kudos for it. All actors have performed brilliantly, credit goes again to director for well tight script, cinematography is excellent. In all film is worth to watch.

canadadiflight (4) canadadiflight (6)

Film stars Yuvraj Hans, Navraj Hans, Tarun Mehta, Rana Ranbir, Nirmal Rishi, Akriti Bharti, Shobhita Rana, Aanushka Ramesh, Minto, Sanjeev Atri & Rajinder Gill (Shakku Rana).

The film is produced by Maxwell Entertainment Pvt. Ltd., & Krishan Choudhary presentation, AM Films and Srishti Cine Entertainment and the producers are Sunil Pathare, Ajay Makkar, Deepak Chowdhary and Tejas Parmar. The screenplay and story is written and developed by Roopesh Rai Sikand and Manoj Sabharwal.

canadadiflight (3) canadadiflight (2)

पंजाबी फिल्म “कैनडा दी फ्लाइट” एक मनोरंजक एवं अर्थपूर्ण फिल्म है।

लगभग ३५० विज्ञापन फिल्में, और २५० म्यूजिक वीडियो बनने के बाद निर्देशक रूपेश राय सिकंद, की पंजाबी फिल्म “कैनडा दी फ्लाइट” मनोरंजन से भरपूर फिल्म होने के साथ एक महत्वपूर्ण सन्देश भी देती है। फिल्म “कैनडा दी फ्लाइट” की कहानी तीन युवको (युवराज हंस, नवराज हंस व राणा रणबीर) की कहानी है जो हर पंजाबियों की तरह कैनडा जाना चाहते हैं, पर कैसे जाना है ये नहीं जानते, एक एजेंट चावला उन्हें मिलता है, फिर आगे की कहानी हास्य की घटनाओं से भरपूर है।

फिल्म का संगीत लोगो को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर देंगे, निर्देशक के रूप में रूपेश राय सिकंद ने जबरदस्त फिल्म बनाई है, इस फिल्म के जरिये उन्होंने ये भी कहने की कोशिश की है ‘कहीं भी जाओ, पर अपने घर से बेहतर कोई नहीं’, रूपेश ने फिल्म के साथ पूर्ण न्याय किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। सारे कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय भी किया है, छायांकन भी बेहतरीन है।  फिल्म अवश्य देखने लायक है। .

फिल्म में युवराज हंस, नवराज हंस, तरुण मेहता, राणा रणबीर, निर्मल ऋषि, आकृति भर्ती, शोभिता राणा, अनुष्का रमेश, मिंटू, संजीव अत्री एवं राजेन्दर गिल जैसे कलाकार हैं।

“कैनाडा दी फ्लाइट” ‘मैक्सवेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं कृष्ण चौधरी’ की प्रस्तुति है, निर्माण ए एम फिल्म्स और सृष्टि सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है, फिल्म के निर्माता सुनील पठारे, अजय मक्कड़, दिपक चौधरी और तेजस परमार हैं। फिल्म “कैनाडा दी फ्लाइट” की कथा व पटकथा रुपेश राय सिकन्द और मनोज सभरवाल  अंदाज़ में पिरोया है की यह दर्शको  भरपूर मनोरंजन देगा।

Print Friendly, PDF & Email