Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Kannada actor-director Sandeep Malani To Play Negative Role In Pankaj Kamal’s Political Drama

Kannada actor-director Sandeep Malani To Play Negative Role In Pankaj Kamal’s Political Drama

Kannada film actor and director Sandeep Malani, will soon be seen playing a negative role in upcoming Hindi political drama ‘Corruption – The Beginning of War’. The film which is directed by debutant director Pankaj Kamaml, will start rolling in the first week of April, 2016. In this film, Malani will be essaying the role of Police commissioner and his character in the film has grey shades.

 

“I have played several characters in films in South Indian languages and a few in Hindi films. The characters were all funny, humorous, serious and family oriented. I have played a court judge, a priest, a lecturer, a boss and also devotional characters. The role that Pankaj Kamal offered me in ‘Corruption’ was something different that I had not done like this before. Its a role of a Police Commissioner that has shades of grey. I am playing a negative character and it has lots of potential to show my talent as a baddie in the film. I would not like to reveal more on the character at this moment, would just say, wait and watch till the film shapes up well,” said Malani.

kannadaactor (1)

“Besides Corruption, I have a few films slated for release in which I have played important positive roles. The ones include Chapekar Brothers (playing a British Officer), Divorced Happily (a MD of a Multinational Company), Filmi Rasleela (a Hyderabadi actor struggling to get into Hindi films). I am ready with my Kannada film Sulige Sikkidaaga that I have directed for film festivals. And there are talks on for my next project, one of which I will be directing for Pankaj Kamal titled ‘Ehsaas’,” he added.

‘Corruption – The Beginning of War’ also features new talent Deepak Sinha, Raj Mehta, Md Hayder, Md. Ali, Hyder Ali, Kajal Singh, Divyanka Agarwal, Sima sriwastawa and Srishty Singh in the main roles. It is written by Bala Guru and produced by Pankaj Kaml under the banner of Pankaj Kamal production. The film is slated to release on theaters on 12 August 2016.

kannadaactor

कन्नडा अभिनेता व निर्देशक संदीप मलानी; पंकज कमल की आने वाली फिल्म ‘करप्शन  – बेगिनिंग ऑफ़ द  वॉर’ में निभा रहे है विलेन का किरदार

कन्नडा अभिनेता व निर्देशक संदीप मलानी; जल्द ही पंकज कमल की आनेवाली फिल्म ‘करप्शन  – बेगिनिंग ऑफ़ द  वॉर’ में पुलिस कमिशनर के रूप में नजर आएंगे।  इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल २०१६ की पहली वीक से शुरू हो रही  है !

अभिनेता संदीप मलानी ने एक बात चित के दौरान कहा – मैंने साउथ इंडियन और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में, कई प्रकार के किरदार निभाएं है, उन किरदारो में सीरियस, पारिवारिक और कुछ किरदार मज़ाकिया रहे तो कुछ विनोदपूर्ण। मैंने जज, पुजारी, लेक्चरर, बॉस, और कुछ धार्मिक किरदार निभाए है, पंकज कमल की आने वाली फिल्म “करप्शन ” मूवी में मेरा किरदार पुलिस कमिश्नर का है, जो बहुत ही शक्तिशाली है, पर असमाजिक इंसान है, यह किरदार पहले निभाए गए सभी किरदारो से अलग है, यह किरदार मेरे एक्टिंग की प्रतिभा को एक नया रूप देगा।

इस किरदार के बारे में कहने को और भी बहुत कुछ है पर फ़िलहाल मै बस यही कहना चाहूंगा की फिल्म क आने का इन्तेजार करे क्योकि “किरदार के इस रूप की व्याख्या फिल्म ही सही रूप में दर्शा पायेगी”।

करप्शन के अलावा, मेरी और भी कुछ आनेवाली फ़िल्में है जिनमे मेरा सकारात्मक किरदार है, उनमे से “छापेकर ब्रदर्स ” (ब्रिटिश अफसर के रूप में), “डिवोर्सेड हैप्पिली ” (मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में), “फ़िल्मी रासलीला” (एक हैदराबादी स्ट्रगलिंग कलाकार जो हिंदी फिल्मों में आने क प्रयास में लगा है) जैसी कई फ़िल्में है जिनमे मेरे ख़ास किरदार है, इसके अलावा मैं अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म “सुलीगे सिक्किदागा” के लिए उत्सुक हूँ, जिसका निर्देशन मेरे द्वारा किया गया है, यह फिल्म खास ‘फिल्म फेस्टिवल’ के लिए  बनायीं गयी है, और इन सभी प्रोजेक्ट्स क आलावा पंकज कमल के नेक्स्ट रोमेंटिक फिल्म “एहसास ” के  लिए बातचीत चल रही है, जिसका निर्देशन भार मुझे दिया गया है।

फिल्म के निर्माता द्वारा ‘करप्शन  – बेगिनिंग ऑफ़ द  वॉर’ में मुख्य किरदारों में सभी नयी प्रतिभाओ को स्थान दिया गया है, जिनमे –  दीपक सिन्हा, राज मेहता, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद अली, काजल सिंह, दिव्यांका अग्रवाल, सिमा श्रीवास्तव और श्रिस्टी सिंह आदि मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। पंकज कमल प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के लेखक बाला गुरु है, यह फिल्म १२ अगस्त २०१६ को सिनेमाघरों में आएगी।

Print Friendly, PDF & Email