राहुल कपूर और खेसारी लाल यादव की ”होगे प्यार की जीत” की शूटिंग पूरी !
राहुल कपूर द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ”होगी प्यार की जीत ” की शूटिंग पूरी हो गई है ! इस फिल्म से डायरेक्टर अशलम शेख के बेटा इश्तियाक शेख बंटी’ फर्स्ट टाइम डेब्यू कर रहे है ! फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ बहुत ही खूबसूरत और प्यार से परिपूर्ण पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों पर आधारित रोमांटिक फिल्म है , जिसमे पहली बार सिने परदे पर खेसारीलाल यादव और स्वीटी छाबड़ा के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया गया है |
इस फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ स्वीटी छाबड़ा,अवधेश मिश्रा,बृजेश त्रिपाठी,अनूप अरोरा,नेहा सिंह,पल्लवी कोहली, अयाज़ खान , उज्जैर खान ,राजन मोदी, और किरण यादव प्रमुख भूमिकाओ मे है.. इस फिल्म के संगीतकार सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक अविनाश झा ‘घुंघरू ‘ हैं .जिसके गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने लिखे है जिनको आवाज़ दिया हैं खेसारीलाल यादव , राहुल कपूर ,उदित नारायण,इंदु सोनाली,कल्पना और आलोक कुमार ने. उन गीतो पर नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना और रिकी गुप्ता ने अपने नृत्य कला से पुरे टीम को नचाया हैं. इस फिल्म के कैमरामैन नीतू इकबाल सिंह हैं जिसके निर्देशक ‘ इश्तियाक शेख बंटी’ इसके लेखक हैं ‘ असलम शेख , फाइट मास्टर दिलीप यादव है !राहुल कपूर की पहली फिल्म पवन सिंह स्तर कट्टा तनल दुप्पटा पर थी जिसका बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पांस था ! खेसारी लाल अभिनीत होगी प्यार की जित भी जल्दी ही रिलीज़ किया जायेगा फ़िलहाल इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर शोर से मुंबई की जा रही है ! इसके बाद नए प्रोजक्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी ! इस फिल्म को फेथ इनकॉरपोरेट मूवी के बैनर तले बनायीं जा रही है