Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने लांच किया कर्मा नेशन बैंड वर्ल्डवाइड

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने लांच किया कर्मा नेशन बैंड वर्ल्डवाइड

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने कर्मा नेशन बैंड को अपने डेब्यू एल्बम ‘तेरे इश्क़ में’ के साथ लांच किया.कर्मा बैंड को सज्जाद हुसैन और हैदर हसन द्वारा चलाया जाएगा.1994 में सज्जाद ने कर्मा बैंड को ज्वाइन किया जहा सज्जाद और हैदर की मुलाकात हुई फिर उसके बाद दोनों ने एक साथ मिलकर कई सारे म्यूजिक बनाये.कर्मा नेशन बैंड की शुरुवात 22 साल पहले ही हो चुकी थी जब अमेरिका में इनका पहला लाइव कॉन्सर्ट हुआ था.इसके पहले कई अलग अलग गांव के फॉक गानो की धुन पर म्यूजिक बनाया जाता था जिसे आज की जनरेशन के बिच में लेकर उस संस्कृति को उजागर किया जाता है.सज्जाद हुसैन जो कई संगीत वादकों को भली भाती बजाते है जिनमे रबाब मेंडोलिन और गिटार सामिल है.सज्जाद ने कई गजल और कई अन्य जाने माने गायको के साथ मिलकर संगीत तैयार की है जिनमे मेहंदी हसन,मदम नूर जहा ,फतेह अली खान शामिल है.उसके बाद उन्हें और भी कई बड़ी हस्तियों के साथ काम करने का मौका मिला जिसके चलते वे और आगे बढ़ते रहे.
बात करे हैदर हसन की जो काफी कम उम्र से ही के.एल सहगल,पंकज मलिक,बेगम अख्तर,तल्लत मोहम्मद,समशाद बेगम,जगजीत सिंह ,मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर के गानो को सुनते आये है और हैदर की माता जो हैदर के साथ संगीत में रूचि रखती थी.

world wide world wide (1)

“पिछले 10 साल से हमने ट्रेनिंग कर अपनी आवाज़ को लोगो तक पहुचाया है.कर्मा नेशन बैंड की मदद से हमने कई अलग तरह के गानो को प्रोड्यूस कर नए जनरेशन तक पहुचाया है.कर्मा नेशन बैंड में हम नए और उभरते टेलेंट को भी मौका देते है ताकि वे विश्व भर में अपना टेलेंट दिखा सके.कर्मा नेशन बेंड का संगीत बिलकुल ही अद्भुत और अलग होता है.वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रत्नाकर कुमार ने सज्जान और हैदर की काफी तारीफ की.”
‘तेरे इश्क़ में’,और ‘तेरा शुक्रिया’ इन दोनों एल्बम के गानो को एक न्यू लव स्टोरी के तौर पर गाया है हैदर हस्सन और सज्जाद हुसैन ने जिसमे कवाली की फीलिंग भी आएगी साथ ही इसका म्यूजिक भी काफी दमदार है.

Print Friendly, PDF & Email