Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

’गैंग ऑफ सिवान’ के मसीहा साहिल खान

’गैंग ऑफ सिवान’ के मसीहा साहिल खान

प्रतिष्ठा का नकाब पहने हुए समाज के ठेकेदारों का पर्दाफाश करने वाली सारा इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ’गैंग ऑफ सिवान’ आज की ताजातरीन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म समाज के रखवालों के भ्रष्टाचार और काले चेहरों को उजागर करती है। यूँ तो गैंगवार पर कई फिल्में बन चुकी हैं, मगर सच्ची घटनाओं पर सच्ची तस्वीरें शायद ही किसी निर्माता ने लाने की कोशिश की है। इस फिल्म में सिवान के गैंगवार को रुपहले परदे पर उतारने की कोशिश की गई है।

gangofsevan gangofsevan (6)

gangofsevan (1) gangofsevan (5)

gangofsevan (4) gangofsevan (3)

निर्माता दिलशाद अली द्वारा निर्मित फिल्म ’गैंग ऑफ सिवान’ का निर्देशन युवा निर्देशक राजू चैहान ने की है। जिन्होंने फिल्म को बेहतरीन और दर्शनीय बनाया है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। फिल्म के नायक साहिल खान मसीहा के किरदार में हैं। ये अपने जोरदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं। इनका साथ निभा रही हैं अदिति सिंह। फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। गीतकार विनय बिहारी, फणीन्द्र राव, विपिन बहार के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार राज सेन ने। छायांकन नन्दू सी चैधरी, नृत्य निर्देशन संजय कोरबे, मारधाड़ सिंह इज किंग, कला अखिलेश तह संकलन नकुल के प्रसाद का है। मुख्य भूमिका में साहिल खान के साथ अदिति सिंह, सुनील दूबे, प्रिया शर्मा, कोमल ढिल्लन, माधुरी मिश्रा और एहसान खान हैं।

Print Friendly, PDF & Email