Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

रेनबो बैण्ड का सफल आगाज़, मंत्रमुग्ध हो झूमें दर्शक

रेनबो बैण्ड का सफल आगाज़, मंत्रमुग्ध हो झूमें दर्शक

रेनबो बैण्ड ‘ए कम्पलीट फीमेल बैण्ड’ के तत्वाधान में 9 जुलाई की संध्या बेला पर मुंबई के घाटकोपर स्थित भूरिबेन ऑडिटोरियम में जब रंगारंग म्यूजिकल प्रोग्राम का आगाज हुआ तो संपूर्ण ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। खूब बजी तालियां, मंत्रमुग्ध होकर झूमें दर्शक। जी हां, मौका था हिंदी सिनेमा जगत के 70-80 दशक के गानों की भूली बिसरी यादों को ताजा करने का, जिसके जरिये अपने दर्शकों को यादों के समंदर में गोता लगवाया रेनबो बैण्ड ‘ए कम्पलीट फीमेल बैण्ड’ ने। यह इंडिया का पहला फीमेल बैण्ड जिसमें परफॉर्मर और  गायिका के साथ साथ म्यूजिशियन भी गर्ल हैं।
गौरतलब है 5 अभिनेत्रियों और 2 फीमेल गायिका के इस बैण्ड ग्रुप ने पिछले दिनों मुंबई स्थित घाटकोपर के भूरिबेन गोलवाला ऑडिटोरियम में 9 जुलाई की संध्या बेला पर अपना पहला शो किया। पूरा ऑडिटोरियम दर्शकों से भरा पड़ा दिखाई दिया। अपने पहले शो से ही रेनबो बैण्ड ने अपनी सफलतम आगाज कर सफलता का परचम लहरा दिया। सातों रेनबो गर्ल्स ने अपने नृत्य और गायन से  हिन्दी सिने जगत के सुनहरे दौर की याद को ताजा कर सभी दर्शकों को आनंदित कर भाव-विभोर कर दीं। हिन्दी सिनेमा के 70-80 दशक के सुनहरे एवं  मनमोहक गीत-संगीत के उस दौर की पॉपुलर अभिनेत्रियों के वेशभूषा के साथ उनकी अदाओं को सेवेन रैनबो गर्ल्स ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन किया जानेमाने स्टैंडअप कॉमेडियन, एंकर व अभिनेता प्रियेश सिन्हा ने। इस रंगारंग स्टेज शो में अभिनेत्री मेघना पटेल नजर आयीं रेखा के रूप में, संगीता तिवारी मदमस्त माधुरी दीक्षित के रूप में, गुंजन पंत चुलबुली श्रीदेवी के रूप में, क्यूरी शाह परवीन बॉबी के रूप में, आरती शाह जीनत अमान के रूप में मंच पर नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोरियोग्राफी आकाश शेट्टी एवं प्रसाद व प्रभात ने किया। मंच पर जहाँ गायिका तृप्ति सिन्हा ने सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका लता मंगेशकर के गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं गायिका रानी शर्मा ने  सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका आशा भोसले के गाये गीतों को अपना स्वर देकर सभी को भाव विभोर किया।

Rainbow Band (3) Rainbow Band (4)

Rainbow Band (1) Rainbow Band (2)
इस शो को सफल बनाने तथा रैनबो बैण्ड टीम का हौसला आफजाई करने में ब्राइट आउटडोर मीडिया प्रा. लि. के योगेश लखानी तथा  राजू सरदार का विशेष सहयोग रहा है।
रेनबो बैण्ड की संस्थापक संगीता तिवारी, मेघना पटेल हैं। प्रबंधक सुनीता तिवारी, हार्दिक पटेल हैं। शो के निर्देशक दीपक तिवारी, नृत्य निर्देशक आकाश शेट्टी, सहायक नृत्य निर्देशक प्रसाद एवं प्रभात, पी.आर.ओ रामचन्द्र यादव हैं।
रेनबो बैण्ड के शो को स्पॉन्सर्स किया था चन्दू भाई पटेल (सी जी पटेल ऑफ़ व्हाइट हॉउस प्रोडक्शन), दिनेश अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह अरोरा (हैप्पी सिंह), अंकित दूबे ने।
मुख्य अतिथि चन्दू भाई पटेल, अनिल शर्मा ( ग़दर, अपने, वीर आदि कई हिन्दी फ़िल्म के निर्देशक) थे।
यह सफल हाउसफुल शो संगीता तिवारी, मेघना पटेल, हिमान्शु उपाध्याय, आकाश शेट्टी(कोरियोग्राफर), दीपक तिवारी तथा सेवेन रेनबो गर्ल्स के बिना संभव नहीं था। रेनबो बैण्ड का अगला धमाकेदार परफॉरमेंस अतिशीघ्र होने वाला है।

Print Friendly, PDF & Email