Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

राकेश कुशवाहा के जन्मदिन पर सितारों की धूम

राकेश कुशवाहा के जन्मदिन पर सितारों की धूम

अभिनेता राकेश कुशवाहा ने अपने जिंदगी का एक और पड़ाव पार कर लिया है। इनके जिंदगी के इस पड़ाव को यादगार बनाने के लिये भोजपुरी सिनेमा जगत के सितारों ने जम कर  पार्टी की और धूम मचाया। जी हां, राकेश कुशवाहा के जन्मदिन के मौके पर उनके निवास स्थान पर जन्मदिन की बधाई देने और जन्मदिन की पार्टी सेलिब्रेट करने के लिये फ़िल्मी सितारों की भारी भीड़ एकत्रित हुई। बर्थडे केक काट कर राकेश ने अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर राकेश कुशवाहा को बधाई देने वालों में सपरिवार मम्मी पापा के साथ  अमरीश सिंह, अविनाश शाही, गिरीश शर्मा, रजनीश त्यागी, जहाँगीर आरजू, जीतू शुक्ला, कमलेश दीवाना, मनोज भाई, अंजनी सिंह उर्फ़ उधारी बाबू,  कालू भाई, साबिर भाई , श्याम भाई, अमिताभ गुंजन, राज यादव, सुजीत सुगना, अवधेश सहित कई लोग मौजूद थे। बड़ी ही धूम धाम से जन्मदिन पार्टी मनाई गई। उक्त अवसर पर राकेश कुशवाहा ने कहा कि आप सब ऐसे ही प्यार देते रहिये और अपना आशिर्वाद बनाये रखिये।

Rakesh Kushwaha Birthday (1) Rakesh Kushwaha Birthday (3)

Rakesh Kushwaha Birthday (2)

Print Friendly, PDF & Email