शून्य से शिखर तक पहुचे प्रेम राय
फ़िल्म इंडस्ट्री में आये दिन कई फिल्में बनती है जिनमें से कुछ हिट होती है तो कुछ फ्लॉप,लेकिन एक के बाद एक लगातार हिट फिल्म देकर हैट्रिक बनाना शायद ही किसी निर्माता की झोली में यह ख़ुशी आती है.आज हम बात कर रहे है एक ऐसे निर्माता की जिन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पर कई आलोचनो का सामना किया लेकिन अपनी पहली फ़िल्म ‘जानेमन’ बनाकर यह शाबित कर दिया की वह इंडस्ट्री में जमकर डटे रहेंगे और फिर क्या था उन्होंने ‘जानेमन ‘ की सफलता के बाद ‘हुकूमत’ और फिर ‘आशिक़ आवारा’ बनायीं और यह फिल्मो ने खूब वाह वाहिया बटोरी.जी हाँ हम बात कर रहे है निर्माता प्रेम राय जी जिन्होने अब तक भोजपुरी में अपने नाम का डंका बजा दिया है.
खेसारी लाल यादव के साथ ‘जानेमन’ ,पवन सिंह के साथ ‘हुकूमत ‘ और दिनेश लाल यादव ‘ के साथ ‘आशिक़ आवारा’ जैसी सुपरहिट फ़िल्म देने के बाद अब 3 बड़ी फिल्में एक साथ लेकर आ रहे है जिसका मुहूर्त हाल ही में बड़ी धूम धाम से किया गया जिसमे भोजपुरी फ़िल्म जगत के लगभग सभी कलाकर मौजूद थे.श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही निर्माता प्रेम राय की आनेवाली तीन फिल्में है ‘सैंया सुपरस्टार’,आतंकवादी’ और ‘प्रेम कैदी’.इन तीनो ही फ़िल्मो के मुख्य कलाकारो का चुनाव कर लिया गया है जिनमे फ़िल्म ‘सैंया सुपरस्टार’ में पवन सिंह,फ़िल्म ‘आतंकवादी’ में खेसारी लाल यादव’ और फ़िल्म ‘प्रेम कैदी’ में प्रदीप पांडे चिंटू नजर आएँगे.यह तीनो ही फिल्में 2017 में प्रदर्शित की जाएगी और इन फ़िल्मो की शूटिंग सितम्बर से शुरू की जाएगी.
निर्मात प्रेम राय की आनेवाली फ़िल्मो के निर्देशको की बात करे तो पवन सिंह की ‘सैंया सुपरस्टार ‘ को अजय कुमार निर्देशित करेंगे,वही खेसारी लाल यादव की ‘आतंकवादी’ को एम. आय.राज और प्रदीप पाण्डेय चिंटू की प्रेम कैदी को चन्दन उपाध्याय निर्देशित करेंगे.
अपनी फ़िल्मो की शूटिंग के लोकेशन और फ़िल्म से जुडी हर बातो को लेकर निर्माता प्रेम राय हमेशा ही काफी गभीर होते है ,यही कारण है की उनके फ़िल्मो के लोकेशन,गाने और हर सीन्स काफी अछि तरह से फ़िल्म में दर्शाये जाते है.