ख़ुशी शाह के घर पधारे गजानन
साउथ फ़िल्मो की जानी मानी मॉडल और एक्ट्रेस ख़ुशी शाह के घर इस साल धूम धाम से गणेश जी का आगमन हुआ.ख़ुशी ने अपने घर पर बाप्पा की स्थापना कर उनकी खूब श्रद्धापूर्वक सेवा की .इस मौके पर ख़ुशी के घर उनके कई करीबी दोस्त और फ़िल्मी हस्तियों ने बाप्पा का दर्शन किया.ख़ुशी के घर डेढ़ दिन की गणपति की स्थापना की गई थी जिसे दूसरे दिन ख़ुशी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े जोरो शोरो से बाप्पा का विसर्जन किया.