Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

आर.के.एड्स एन्ड रिसर्च सेंटर द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन 2 अकटूबर को

हमेशा देश के कई अन्य राज्यो में हेल्थ केम्प का आयोजन करवाने वाले आर.के.एड्स एन्ड रिसर्च सेंटर २ अकटूबर को मुम्बई में हेल्थ केम्प का आयोजन करने जा रहे है . मुम्बई में आर के एड्स एंड रिसर्ज सेंटर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आगामी २ अक्टूबर को सूरत में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन रखा है इस दौरान  ३ लाख पेसेंट देखे जायेगे ऐसी जानकारी संस्था के बरिष्ठ पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह ने दी उदय प्रताप ने बताया कि 2 अक्टूबर को हमारी संस्था के चेयर मैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार और हमारे सभी सहयोगी मिलके तकरीबन छः हज़ार करोड़ का बीमा का भी मुफ्त में वितरण करेगे उदय सिंह का मानना है कि यह मेगा मेडिकल कैंप सूरत ही नहीं पूरे देश का सबसे बड़ा मेडिकल कैंप होगा हमारी प्राथमिकता है कि हम गरीब तबके के लोगो का हर संभव मद्त कर सके और इस कैंप मेंऑप्रेशन की जरूरत किसी मरीज़ को पड़ी तो आर के एच आई वी संस्था वो जरुरत भी पूरी करेगी किसी अच्छे अस्पताल में आपरेसन भी कराया जायेगा उदय सिंह ने बताया की हम आगे भी और शहर इस तरह के कैंप लगाते रहेग इसके पहले भी इस तरह के मेडिकल कैंप े कर चुकी है यह संस्था डॉ धर्मेंद्र और उदय सिंह ने बताया की इस कैंप के उद्घाटन में कई बड़े नेता व अभिनेता भी पहुच रहे है. इस कार्य क्रम में फिल्म अभिनेत्री मिसिका ,मेटाबोलिक रेस्ट्रोरेशन की डायरेक्टर प्रियंका सिंह गुप्ता , सी यम डी उदय प्रताप अभिषेक डॉ धर्मेंद्र कुमार चम्पक भाई अकील उदय सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Print Friendly, PDF & Email