मेहंदी लगा के रखना’ में अवधेश मिश्रा की भूमिका ने जीता दिल !
अपनी हर फ़िल्म में अपने नेगेटिव किरदार से वाह वाहिया बटोरने वाले खलनायक अवधेश मिश्रा की फ़िल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ को जहा दर्शक बेहद पसंद कर रहे है वही फ़िल्म के स्टार खेसारी लाल यादव के पिता की भूमिका निभा रहे अवधेश मिश्रा के किरदार ने दर्शको का दिल जीत लिया है.कई फिल्मो में खेसारी लाल के दुश्मन बनने वाले अवधेश मिश्रा इस फ़िल्म में उनके पिता के किरदार में दर्शको को खूब भा रहे है.
अवधेश मिश्रा इन दिनों अपनी कई फिल्मो की शूटिंग कर रहे है.अवधेश मिश्रा ने हाल ही में फ़िल्म ‘जय श्री राम ‘ की शूटिंग पूरी की है जिसमे वे एक आतंकवादी की भूमिका में नजर आएँगे.फ़िल्म ‘जिला चंपारण’ और ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ की शूटिंग में अवधेश व्यस्त है.अवधेश मिश्रा की फ़िल्म ‘बाबरी मस्जिद’ और ‘आतंकवादी’ जल्द ही प्रदर्शित की जाएगी.