Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

खेसारी लाल यादव की तौबा “आतंकवादी”

खेसारी लाल यादव की तौबा “आतंकवादी”

अपने गानो को लेकर हमेशा चर्चाओ में रहनेवाले खेसारी लाल यादव ने द्विअर्थी गानो और संवाद को लेकर तौबा कर ली है.खेसारी अपने आनेवाली फ़िल्मो में अपने निर्माता निर्देशको को कथा पटकथा और संवाद के साथ गीतों को भी ठीक करबे की सलाह दे रहे है.खेसारी का कहना है की उनकी आनेवाली फ़िल्मो में अगर कुछ भी असोभिनय रहा तो वह उस फ़िल्म में काम नहीं करेंगे.खेसारी भोजपुरी फ़िल्मो के दर्शको की संख्या कम होने से भी काफी चिंतित है.और खेसारी चाहते है की सभी मिलकर अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में सुधार की पहल करनी चाहिए,ताकि भोजपुरी समाज और अन्य भी भोजपुरी फ़िल्मो को देख सके.खेसारी लाल की फ़िल्म ‘आतंकवादी’ बाबरी मस्जिद रिलीज़ पर है.

Print Friendly, PDF & Email