Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

इंटर 10 ने जारी किया बाबरी मस्जिद का ट्रेलर 

इंटर 10 ने जारी किया बाबरी मस्जिद का ट्रेलर 

माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बनी बहुचर्चित फिल्म बाबरी मस्जिद का ट्रेलर भोजपुरी की तेजी से उभर कर छा जाने वाली म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने जारी कर दिया है ।  चार मिनट पैंतालीस मिनट के इस ट्रेलर में ना सिर्फ मधुर गानो की झलक है बल्कि नवीनता लिए एक्शन भी है । ट्रेलर  में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के प्रेम के प्रति व्याकुलता के साथ साथ अवधेश मिश्रा , संजय पांडे, अयाज़ खान , मनीष चतुर्वेदी , देव सिंह और बृजेश त्रिपाठी के भी किरदार को करीने से सजाया गया है । धीरेंद्र चौबे कृत , निर्माता रोहन व पल्लव की इस फिल्म के निर्देशक हैं देव पांडे जिनकी पिछली फिल्म इच्छाधारी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी ।

उल्लेखनीय है कि एंटर 10 म्यूजिक ने हाल ही में खेसारी लाल यादव की फिल्म आतंकवादी का म्यूजिक राइट खरीदा था और भोजपुरी के नंबर 1 टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर जम कर प्रोमोशन किया था । बाबरी मस्जिद के म्यूजिक को भी जन जन तक पहुचाने के लिए एंटर 10 म्यूजिक वृहद् योजना बना रही है ।

Print Friendly, PDF & Email