माँ काली के रूप में आम्रपाली
भोजपुरी फिल्मो की सुपर हिट अदाकारा आम्रपाली दुबे इस नवरात्रि में माँ काली के अवतार में दिखी । माँ काली का यह रूप उन्होंने अपनी फिल्म बलमा सिपहिया के एक दृश्य के लिया धरा है ।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आम्रपाली दुबे ने अपने रूप वाले इस फोटो को शेयर करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है और लिखा है माँ दुर्गा के नवरात्रि में माँ काली का रूप धरने का पल काफी अद्भुतं रहा । आम्रपाली दुबे के इस रूप वाले फोटो को सोशल मीडिया पर काफी प्रतिसाद मिला है । उनके सहयोगी कलाकारों के साथ साथ आम लोगो ने भी उनके इस रूप की सराहना की है । —-Uday Bhagat PRO