Guest In London Is Out & Out Comedy Film Releasing 7th July 2017
गेस्ट इन लंदन में छूटेगा हंसी का फव्वारा
बिन बुलाए मेहमान को लेकर बनी फिल्म गेस्ट इन लंदन आगामी 7 जुलाई से सिनेमा घरो में दस्तक दे रही है । पैनोरमा प्रेजेंट्स इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक है अश्वनी धीर जबकि सह निर्माता है ईज माय ट्रिप के निशांत पित्ती । गेस्ट इन लंदन में कार्तिक आर्यन , कीर्ति खरबंदा , तन्वी आजमी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं ।
हालांकि फिल्म के ट्रेलर में संजय मिश्रा की भी झलक दिख रही है । ईज माय ट्रिप के निशांत पित्ती ने बताया कि गेस्ट इन लंदन दर्शको को हँसा हंसा कर लोटपोट कर देगी । उन्होंने बताया आगामी 6 जुलाई तो दिल्ली में फ़िल्म का भव्य प्रीमियर किया जाएगा ।—————Uday Bhagat(PRO)