Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Motion  Poster Released Of Film Mridang

Motion  Poster Released Of Film Mridang

मृदंग का मोशन पोस्टर रिलीज़

अनूठी कहानी पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म मृदंग एन अनएक्सपेक्टेड जर्नी  का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है । 17 सेकेंड के इस मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है । इस पोस्टर में भगवान शंकर की विशालकाय प्रतिमा के समक्ष एक नग्न युवक को दिखाया गया है जबकि बैक ग्राउंड में एक गाने की आवाज आ रही है । मोशन पोस्टर में  रात के अंधेरे में जिस नग्न युवक की आकृति दिखाई गई है वह फ़िल्म के मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता मनोज कुमार राव की है । उल्लेखनीय है कि  मृदंग के पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा कर दिया गया है ।

18 अगस्त को रिलीज़ हो रही मृदंग में  मनोज कुमार राव , रोज लश्कर, आदित्य सिंह , मजहर खान , वीणा  पांडेय, अजिताभ तिवारी , बीरेंद्र गुप्ता आदि मुख्य भूमिका में हैं । मृदंग के एडिटर आनंद ए राम, सिनेमेटोग्राफर नवीन एस मिश्रा ,  गीतकर व  संगीतकर चुनमुन पंडित व रामविजय चंद्रन है । फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत हैं । ————–Uday Bhagat(PRO)

Print Friendly, PDF & Email