Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Pravesh Lal Yadav Next Venture Ghunghat Mein Ghotla

Pravesh Lal Yadav Next Venture Ghunghat Mein Ghotla

घूंघट में घोटाला करेंगे प्रवेश लाल

चुनिंदा लेकिन अच्छी फिल्मो में अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता प्रवेश लाल  यादव अब घूंघट में घोटाला करते नजर आएंगे । जी हां प्रवेश लाल यादव की अगली फिल्म का नाम ही है घूंघट में घोटाला । फ़िल्म से  मणि भट्टाचार्य और रिचा दीक्षित भोजपुरिया पर्दे पर अवतरित हो रही है । प्रवेश इन दोनों में किनके घूंघट में घोटाला करते है यह अभी रहस्य बना हुआ है ।

निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की  इस बहुचर्चित फ़िल्म की शूटिंग हाल ही में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोकेशन पर कंप्लीट कर ली गई है । निर्माता दिनेश लाल यादव निरहुआ व निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य , रिचा दीक्षित के साथ  किरण यादव , आशीष सेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , रीमा सिंह, तेज बहादुर यादव , संतोष श्रीवास्तव , सलीम अंसारी , हेम लाल कौशल आदि मुख्य भूमिका में हैं । घूंघट में घोटाला के संगीतकार है मधुकर आनंद व रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव , आजाद सिंह व श्याम देहाती , कैमरामैन हैं तोरण राजपूत व सिद्धार्थ राजपूत जबकि एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव। प्रवेश लाल यादव ने बताया कि घूंघट में घोटाला एक अच्छी विषय पर बनी फिल्म है जिसे मंजुल ठाकुर ने अपने नजरिये से और खूबसूरत बना दिया है । फ़िल्म की शूटिंग की समाप्ति के बाद इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम तीब्र गति से चल रहा है । उल्लेखनीय है कि घूंघट में घोटाला की शूटिंग के तुरंत बाद प्रवेश लाल यादव अपनी अगली फिल्म दरार 2 की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं । इस फ़िल्म में वो काजल राघवानी के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे ।———Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email