TRP Mama Honoured With Gold Award For Best Anchor
टी आर पी मामा को मिला बेस्ट एंकर का गोल्ड अवार्ड
छोटे पर्दे के चर्चित शो सुपर डांसर के टी आर पी मामा पारितोष त्रिपाठी
और उनके ओन स्क्रीन भांजे ऋत्विक की जुगलबंदी ने पारितोष त्रिपाठी को घर घर का चहेता बना दिया था । लोग इनके असली नाम के बजाय टी आर पी मामा के नाम से पुकारने लगे थे । हालांकि पारितोष ने इसके बाद इंडियन आइडल सहित कई चर्चित शो होस्ट कर बहुत वाहवाही लूटी लेकिन टी आर पी मामा वाली छवि को वो तोड़ नही पाए ।
मुम्बई में आयोजित गोल्ड अवार्ड में भी जूरी ने उन्हें छोटे पर्दे का बेस्ट एंकर मानते हुए सम्मानित किया । अवार्ड मिलने के बाद पारितोष ने सोशल मीडिया पर उन्हें वोट देने वाले दर्शको , सोनी टीवी , शो के जज शिल्पा शेट्टी , अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ शो से जुड़े सभी क्रिएटिव और टेक्नीशियन टीम को धन्यवाद दिया । ———Uday Bhagat (PRO)