Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Sipahi Team  Says Thank You To Khesarilal Yadav

Sipahi Team  Says Thank You To Khesarilal Yadav

सिपाही की टीम ने कहा थैंक यू खेसारी लाल

4 अगस्त को रिलीज हो रही  निर्माता शिवनारायण सिंह व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अभिनीत फ़िल्म सिपाही की टीम ने सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को धन्यवाद दिया है ।   इसकी वजह है खेसारी लाल यादव द्वारा इस फ़िल्म के लिए गाया गया दो गाना । निर्माता शिवनारायण सिंह ने बताया कि संगीतकार ओम झा के संगीत निर्देशन में खेसारी लाल यादव द्वारा गाया गया दोनों ही गाना काफी कर्णप्रिय बना है जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे । उन्होंने बताया कि खेसारी लाल यादव की आवाज ने इस गाने में चार चांद लगा दिया है ।

सुनीता शिव क्रिएशन के बैनर तले बनी सिपाही में  जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाईगर , सत्यप्रकाश सिंह , अयाज़ खान , अनुप अरोरा ,  देव सिंह , संतोष श्रीवास्तव , धामा वर्मा , संतोष पहलवान , किरण यादव , प्रिया वर्मा , सुमन झा , भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी सिपाही के लेखक हैं मनोज टाईगर जबकि प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , अरविंद तिवारी , आज़ाद सिंह , प्रमोद शकुंतलम के गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार  ओम झा ने  । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं प्रशांत द्वेदी , कैमरामैन हैं देवेंद्र तिवारी , कला निर्देशक हैं नाजिर शेख , एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन, एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । सिपाही में आइटम क्वीन सीमा सिंह अतिथि भूमिका में हैं  —————-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email