Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Bankers Appreciates Film The Dream Job

Bankers Appreciates Film The Dream Job

बैंकरों ने द ड्रीम जॉब को सराहा

बैंक कर्मचारियों की आंतरिक समस्याओं को उजागर करने वाली फिल्म द ड्रीम जॉब भले ही 11 अगस्त को रिलीज हो रही है पर बैंक में काम करने वालो को प्यार इसे मिलना शुरू हो गया है । फ़िल्म के निर्देशक मुकेश मिश्रा ने बताया कि अलग अलग शहरों के लगभग 500 बैंक कर्मियों को फ़िल्म दिखाई गई तो सबने एक स्वर में कहा कि यह उनकी अपनी कहानी लगती है । बैंकिंग क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने के बाद फ़िल्म निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में उतरे मुकेश मिश्ना ने बताया कि उन्होंने जिस कहानी को केंद्र में रखकर द ड्रीम जॉब का निर्माण किया है वह आम बैंक कर्मियों को उनकी खुद की कहानी लगेगी । उन्होंने बताया कि रियल रील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी द ड्रीम जॉब आगामी 11 अगस्त को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी ।   द ड्रीम जॉब का निर्माण विनोद अदासकर, संतोष पाटिल, बी वी चोपड़े , एस गोरे और मुकेश मिश्रा ने किया है ।

द ड्रीम जॉब में जुबेर के खान, प्रसाद शिखडे, साध्वी भट्ट, ऋतम्भरा श्रोत्रिय और विकास श्रीवास्तव आदि अभिनय के मंझे हुए कलाकार हैं। मुकेश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म में  मिका सिंह, ममता शर्मा, नीति मोहन, नकास अज़ीज़, ऐश्वर्या निगम, विशाल मिश्रा और जावेद अली के साथ मनोज तिवारी जैसे नामचीन गायकों ने संगीतकार काशी – रिचर्ड  और विशाल मिश्रा के संगीत निर्देशन में बने गीतों में अपनी आवाज दी है । उन्होंने कहा कि आम तौर पर युवाओं में बैंकिंग क्षेत्र के प्रति काफी आकर्षण रहता है लेकिन हर क्षेत्र की तरह इस क्षेत्र की भी अपनी कुछ आंतरिक समस्या हैं जिनसे कर्मचारियों को दो चार होना पड़ता है।  ————-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email