Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Sipahi Is The Story Of Every Policeman – Niruha

Sipahi Is The Story Of Every Policeman – Niruha

हर पुलिसकर्मियों की अपनी कहानी है सिपाही – निरहुआ

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फ़िल्म इसी शुक्रवार सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है । सिपाही का निर्माण शिव सुनीता क्रिएशन प्रोडक्शन के बैनर तले शिव नारायण सिंह ने किया है जबकि निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह । फ़िल्म में निरहुआ के साथ लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । फ़िल्म का ट्रेलर और गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा ही रहा है जबकि जुबली स्टार निरहुआ को भी सिपाही से काफी उम्मीद हैं । निरहुआ ने बताया कि सिपाही आम पुलिस वालों की फ़िल्म है । उन्होंने कहा कि एक वर्दी वाला चाह ले तो कानून व्यबस्था की समस्या ही उत्पन्न नही होगी लेकिन आम जीवन मे उन्हें ऐसी ऐसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कि उनकी वर्दी की गर्मी ठंढी हो जाती है । सिपाही के बारे में उन्होंने बताया कि बरसो से उनके मन मे यह ख्याल आ रहा था कि कांस्टेबल स्तर के पुलिस कर्मचारियों को उनके बड़े अधिकारियों के शोषण का शिकार होना पड़ता है और जब इसी तरह का सब्जेक्ट उनके पास आया तो उन्होंने तुरत हां कर दी । सिपाही में दर्शक उन्ही पुलिस कर्मियों की व्यथा और फ़र्ज़ के बीच की जंग को देख सकेंगे ।

सिपाही में  जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे के साथ सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाईगर , अयाज़ खान , अनुप अरोरा , सत्य प्रकाश सिंह ,  देव सिंह , संतोष श्रीवास्तव , धामा वर्मा , संजय वर्मा,  संतोष पहलवान , किरण यादव , प्रिया वर्मा , सुमन झा , भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकार हैं । सिपाही के लेखक हैं मनोज टाईगर जबकि प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , अरविंद तिवारी , आज़ाद सिंह , प्रमोद शकुंतलम के गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार  ओम झा ने  । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं प्रशांत द्वेदी , कैमरामैन हैं देवेंद्र तिवारी , कला निर्देशक हैं नाजिर शेख , एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन, एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । सिपाही में आइटम क्वीन सीमा सिंह अतिथि भूमिका में हैं ।    ————-Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email