Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Salute India A Tribute To Indian Army

Salute India A Tribute To Indian Army

भारत देश की सेना को समर्पित है ’सैलूट इंडिया’

श्री साई अंबिका फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट ने  भारत देश की सेना के पराक्रम, शौर्य और वीरता को समर्पित करते हुए अपना पहला म्यूजिक वीडियो ’सैलूट इंडिया’ का निर्माण किया है।  कारगिल विजय दिवस की 18वीं वर्षगांठ 26 जुलाई के दिन इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण किया था। जिसके  एक गीत ’दुश्मनों की गोलियों को हँस के हम सह जायेंगे, देखना लाहौर में परचम हम हीं लहराएंगे’, को  मुम्बई के टॉस एंड ग्रिल, अंधेरी में धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस गीत को एडवोकेट विनोद मिश्रा ने लिखा है, संगीत अमित – संध्या मुखर्जी ने दिया है। गीत के वीडियो का निर्देशन अमित मुखर्जी ने किया है, उन्होंने ही इस गीत को मधुर स्वर दिया है और खुद अभिनय भी किया है। गायक और  मुख्य कलाकार के रूप में अमित मुखर्जी ने पूरे जोश के साथ पड़ोसी मुल्क को 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों की तरफ से चेतावनी देते हुये करारा जवाब दिया है। लॉन्चिग के शुभ अवसर पर अमित मुखर्जी, संध्या मुखर्जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  गीत के पोस्टर और वीडियो को मुख्य अतिथि जनरल सेक्रेटरी ऑफ धड़क कामगार यूनियन के सर्वेसर्वा अभिजीत राणे के करकमलों द्वारा किया गया। इस गीत से देश के फौजियों और देश की जनता में एक जोश जरूर पैदा होगा, ऐसा सोचना कतई गलत नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि  निर्माता शुभम अवस्थी जी दादा जी का नाम अम्बिका प्रसाद अवस्थी है, उनके नाम को तथा अपने कुल-खानदान के नाम को ऊँचा करने के लिए श्री साई अंबिका फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट कम्पनी की शुरुआत की हैं। शुभम अवस्थी की दिली इच्छा थी कि वो अपनी कंपनी का पहला प्रोजेक्ट देश के जवानों को समर्पित करेंगे और इससे जो भी आय होगी वो देश की सेना को दे दी जाएगी।  आगे भी शुभम अवस्थी और उनकी बहन इसी तरह की सीरीज में फौजियों के लिए और भी गाने रिकॉर्ड करने और रिलीज करने की योजना है। इस सराहनीय कार्य के लिए लॉन्चिग समारोह में आये हुए सभी गणमान्य हस्तियों व अतिथियों ने सफलता के लिए ढेर सारी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनायें दी।   ———-Ramchandra Yadav (PRO)

Print Friendly, PDF & Email