Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Film Jara Mara Us Based On True Story – Ravi Kishen

Film Jara Mara Us Based On True Story – Ravi Kishen

सत्य घटना पर आधारित फिल्म जरा मरा में रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार व दक्षिण भारतीयों फिल्मो में अपने नाम का सिक्का चला चुके अभिनेता रविकिशन जल्द ही सत्य घटना पर आधारित एक फ़िल्म जरा मरा में नज़र आएंगे । रवि किशन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म के लेखक निर्देशक अजय गुप्ता है । फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर में होगी ।उन्होंने बताया कि जरा मरा में उनके अपोजिट साउथ की एक नामचीन अभिनेत्री होंगी , जिसके नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।

रवि किशन ने बताया कि निर्देशक अजय गुप्ता इस फिल्म के माध्यम से एक संवेदनशील सत्य कहानी को पर्दे पर उतार रहे हैं । उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में तेलगु फ़िल्म एम एल ए की शूटिंग कर रहे रवि किशन की हालिया रिलीज तेलगु फ़िल्म लाई को ना सिर्फ अच्छी सफलता मिली है बल्कि फ़िल्म समीक्षकों ने उनके काम की तारीफ भी की है । दक्षिण भारतीय फिल्मो में रवि किशन ने अपनी पहली फ़िल्म रेस गुर्रम से ही धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई थी और आज वे लगभग एक दर्ज़न बड़ी फिल्मो का हिस्सा बन चुके हैं ।————–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email