Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Mridang – Stuck In Censor As Expected

Mridang – Stuck In Censor As Expected

आखिरकार सेंसर में अटकी  मृदंग

जैसा कि पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अनूठी कहानी पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म मृदंग एन अनएक्सपेक्टेड जर्नी को इतनी आसानी से सेंसर सर्टिफिकेट नही मिलेगा , हुआ भी वही लेकिन फिल्म को उनके दृश्यों के कारण नही बल्कि सेंसर बोर्ड की गलत नीतियों का शिकार होना पड़ा है । इसी वजह से निर्माता निर्देशक ने फ़िल्म की रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी है ।  सेंसर बोर्ड की नीति के तहत फ़िल्म के सेंसर के लिए निर्देशक रितेश एस कुमार को अप्लाई करने के डेढ़ माह बाद मेल द्वारा सूचित किया गया कि मृदंग का सेंसर मुम्बई से नही हो सकता है क्योंकि उनका एड्रेस प्रूफ यहां का नही है । उन्होंने बताया कि लंबे इंतजार के बाद इस तरह का जवाब मिलना अनुचित है । रितेश एस कुमार ने बताया कि इतना ही नही सब कुछ ठीक हो जाने के बाद जब फ़िल्म की स्क्रीनिंग का समय आया तो मात्र 16 घंटे पहले बोर्ड ने ई मेल से स्क्रीनिंग रखे जाने की सूचना दी । इतने कम समय मे स्क्रीनिंग संभव ही नही है वो भी तब जब लंबे समय से फ़िल्म को लेकर निर्माता निर्देशक भागदौड़ कर रहे हो ।

उन्होंने बताया कि इसी गलत नीति की वजह से उन्होंने रिलीज तारीख 18 अगस्त से आगे बढ़ा दी है ।  उल्लेखनीय है द डायरेक्टर्स कट के बैनर तले बनी मृदंग के निर्देशक हैं रितेश एस कुमार । मृदंग में  मनोज कुमार राव , रोज लश्कर, आदित्य सिंह , मजहर खान , वीणा  पांडेय, अजिताभ तिवारी , बीरेंद्र गुप्ता आदि मुख्य भूमिका में हैं । मृदंग के एडिटर आनंद ए राम, सिनेमेटोग्राफर नवीन वी मिश्रा ,  गीतकर  चुनमुन पंडित संगीतकार चुनमुन पंडित व रामविजय चंद्रन है । फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत हैं ।   ————–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email