Actress Anjana Singh Celebrates Ganesh Chaturthi At Home
अंजना सिंह ने की गणपति बप्पा की स्थापना
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर मे गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की ।
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म जगत में आगमन वाले साल से ही अंजना सिंह ने अपने घर मे बप्पा को स्थापित करना शुरू कर दिया था और यह सिलसिला लगातार छठवें साल भी जारी है । ———Uday Bhagat (PRO)