Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Ravi Kishen In Ravi Bhushans Kasam Tiranga Ke

Ravi Kishen In Ravi Bhushans Kasam Tiranga Ke

रवि भूषण की ‘ कसम तिरंगा के ‘  में रवि किशन

एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो का लेखन , निर्देशन व निर्माण कर चुके रवि भूषण की मल्टीस्टारर फ़िल्म कसम तिरंगा की घोषणा कर दी गई है और इस फ़िल्म में मेगा स्टार  रवि किशन होंगे । इस मेगा बजट मल्टीस्टारर फ़िल्म में रवि किशन , विराज भट्ट , अरविंद अकेला कल्लू , राकेश मिश्रा और साहिल खान आदि मुख्य भूमिका में हैं । जबकि दो और बड़े स्टार के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।

निर्माता निर्देशक रवि भूषण ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर इस फ़िल्म की विधिवत शुरुआत हो चुकी है जबकि गणपति महोत्सव पर फ़िल्म का भव्य मुहूर्त किया जा रहा है । रवि भूषण ने बताया कि कसम तिरंगा के सामाजिक सरोकारों पर आधारित फ़िल्म है जो लोगो मे देशभक्ति का अलख जगायेगी । फ़िल्म की शूटिंग  नवंबर  महीने  में की जाएगी ।   ———Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email