Baleshwar Singh has a Lot of Expectation With Film Mukaddar
बालेश्वर सिंह को है काफी उम्मीदें छठ पर रिलीज हो रही फिल्म ‘मुकद्दर’ से
भोजपुरिया सिनेमा के हरफनमौला विलेन बालेश्वर सिंह इन दिनों अपनी बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर’ को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं। वे कहते हैं कि ‘मुकद्दर’ एक बेहतरीन फिल्म है, जो छठ पूजा के मौके पर रिलीज हो रही है। इसमें हर किरदार काफी अहम है, लेकिन मैं खास तौर पर कहना चाहूंगा कि ‘मुकद्दर’ में विलेन के कई ऐसे शेड्स देखने को मिलेंगे, जो अब तक इंडस्ट्री देखने को नहीं मिला था। इसलिए ‘मुकद्दर’ के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।
बालेश्वर सिंह ने कहा कि ‘मुकद्दर’ की पटकथा स्टारडम बेस्ड है और शेखर शर्मा के निर्देशन में काफी उन्नत तकनीक से इसकी मेकिंग की गई है। फिल्म काफी अच्छी बनी है। मुझे लगता है कि अगर इस तरह की फिल्में लगातार बनने लगे, तो भोजपुरी इंडस्ट्री भी क्वालिटी प्रोडक्शन के लिए जानी जायेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक फिल्म में निगेटिव किरदार की बात है, तो उसके लिए मैंने सेट के अलावा जिम में भी काफी पसीने बहाएं हैं, ताकि अपने किरदार में फिट बैठ सकूं। फिल्म में काम करने में मजा भी बहुत आया। उन्होंने कहा कि वसीम एस खान इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्माताओं में से एक हैं, जिन्होंने ‘मुकद्दर’ फ़िल्म बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किया है। तभी तो कभी सलमान – शाहरूख को एक्शन करवाने वाले प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर कौसल मोजिस को फिल्म में जोड़ा है, जिन्होंने फिल्म के एक्शन सिक्वेंस और आगे बढा़या।
बालेश्वर सिंह ने कहा कि खेसारीलाल यादव के साथ हमसे भी कई ऐसे सीन आसानी से करवाये, जो हम पहले बहुत मुश्किल से कर पाते थे। वे लाजवाब हैं।
बता दें कि फिल्म ‘मुकद्दर’ छठ पूजा के अवसर पर रिलीज हो रही है, जिसमें सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज़ खान, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, संजय वर्मा, नागेश मिश्रा, जे .नीलम आदि मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘मुक्कदर’ के निर्माता वसीम एस.खान हैं। लेखक – निर्देशक शेखर शर्मा हैं। संवाद अरविन्द तिवारी, गीत आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, संगीत मधुकर आनंद, फाइट मास्टर कौसल मोजिस, डांस मास्टर संजय कोर्व, छायांकन प्रमोद पांडेय का है।———–Ramchandra Yadav (PRO)