Perhaps I was destined to play the character of Susheel: Prachi
Known to bring forth refreshing plots and striking stories, Star Plus is set to air a new show with Prachi Tehlan in the lead. Ikyawann, which will be telecasted during prime time, traces the story of a girl raised by four fathers. While promoting her upcoming show, Prachi mentioned that she feels very connected to her character and also that she was destined to play this role.
‘My character Susheel is very similar to who I am in my real life. Just like Susheel, I preferably wear loose fitting clothes and dress up like boys. Both of us are aggressive personalities with a kind heart. Also, Susheel is confident, big time foodie and loves her father more than anybody else. That’s so like me,” says Prachi.
Prachi was a national level basketball player before she stepped in the television industry. Interestingly, as the story progresses, viewers can see Susheel turning into a sports person as well. Speaking further, Prachi mentions about the concept her character believes in. “Susheel always says that ‘Jo wrong hai wo wrong hai…aur Susheel kabhi wrong nhi hone deti,’ to which I can associate myself.”
The actress, who started her television career from the show Diya aur Baati hum, is blessed with a great height. The already released promos evidently speak of how her height will play a vital role in defining the character.
Speaking about coming on board, Prachi in an interview reveals that she gave the audition for the show a year ago. “It took almost one year for the makers of the show to finalize me. Perhaps I was destined to play this character. Despite looking for other suitable matches, the search ended up on me and I am really grateful for that,” says Prachi.
One can watch this interesting journey of Susheel from November 13 on Star Plus.
शायद सुशील का किरदार मेरे लिए ही लिखा था: प्राची
ताज़ा प्लाट और नयी कहानियों के लिए मशहूर स्टार प्लस प्राची तेहलान के लीड में एक नए शो को शुरू करने जा रहा है। प्राइम टाइम पर टेलीकास्ट होने जा रहे शो इक्यावन की कहानी रक ऐसी लड़की की है जिसे चार पिताओं ने मिलकर पाला है। अपने इस शो को प्रमोट करते हुए प्राची ने बताया कि वो इस किरदार से काफी जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और उन्हें लगता है कि ये किरदार उनके लिए ही बनाया गया था।
उन्होंने कहा “मेरा करैक्टर सुशील बहुत कुछ वैसा ही है जैसी मैं असल जिंदगी में हूँ। सुशील की तरह ही मुझे ढीले ढाले और लड़कों के कपड़े पहनने का शौक है । हम दोनों की पर्सनालिटी कोमल दिल होने के साथ-साथ आक्रामक है। वही सुशील की ही तरह मैं भी कॉंफिडेंट, फूडी हूँ और अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं। ये सब मेरे जैसा ही है।”
टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले प्राची राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं । मज़ेदार बात ये है कि कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, दर्शक सुशील को एक खिलाड़ी बनते हुए देखेंगे। प्राची आगे बताते हुए बताती हैं, “ सुशील हमेशा कहती है ‘जो गलत है, वो गलत है… और सुशील कभी गलत होने नही देती” मैं खुद को इस बात से जोड़ पाती हूँ।
दिया बाती से अपने टीवी कैरियर की शुरुवात करने वाली अभिनेत्री प्राची की हाइट बहुत अच्छी है। शो के प्रोमो में पहले ही इस बात को उजागर करते हुए बताया दिया गया है कि कैसे उनकी हाइट इस शो में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। शो में एंट्री को लेकर प्राची ने बताया कि उन्हीने इसके लिए एक साल पहले ऑडिशन दिया था और शो मेकर्स को मुझे फाइनल करने में एक साल लग गए। शायद ये किरदार मुझे ही मिलना था क्योंकि कोई और ढूंढने के बजाए उन्होंने मुंह चुना और मैं इसके लिए हमीहा आभारी रहूंगी। आप सुशील की इस दिलचस्प यात्रा को 13 तारीख से स्टार प्लस पर देख सकते हैं।