Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Niruha Hindustani 2 Rocking On Youtube Right From Uploading

Niruha Hindustani 2 Rocking On Youtube Right From Uploading

यू ट्यूब पर आते ही छा गया निरहुआ हिंदुस्तानी 2

लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे की जुबली स्टार निरहुआ के साथ  लॉन्चिंग भोजपुरी फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी ने  बॉक्स ऑफिस और डिजिटल प्लेटफार्म पर धूम मचाई थी ही उसकी सिक्युवल निरहुआ हिंदुस्तानी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी । यही नही इस फ़िल्म के गाने और ट्रेलर डिजिटल प्लेटफार्म पर भी धूम मचा चुकी है । और अब बारी थी डिजिटल प्लेटफार्म पर इस फ़िल्म के रिलीज होने की ।

25 नवंबर को वेव म्यूजिक ने फ़िल्म को अपने ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया और मात्र 24 घंटे में ही फ़िल्म को 20 लाख व्यू मिल चुके हैं । आपको बता दें कि निर्माता राहुल खान की इस फ़िल्म को निर्देशित किया था मंजुल ठाकुर ने । निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ इस फ़िल्म से एक नई अदाकारा संचिका बनर्जी भी लांच हुई थी । जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने दर्शको के इस प्यार से अभिभूत होकर बताया कि अच्छी फिल्मो का दर्शक इंतजार करते ही रहते हैं । निरहुआ हिंदुस्तानी की तरह निरहुआ  हिंदुस्तानी 2 को भी दर्शको ने कई बार देखा था यही वजह है कि यू ट्यूब पर लांच होते ही दर्शको ने उसे हाथों हाथ उठा लिया । ——Uday Bhagat(PRO)

Print Friendly, PDF & Email