Actor Vijay Bhardwaj As Villain In Coming Film Endcounter
Exclusive News By Fame Media
एक्टर विजय भारद्वाज फ़िल्म ‘एंडकॉउंटर’ में खलनायक के रूप में।
सेक्टर 6, वैशाली, गाज़ियाबाद के रहने वाले एक्टर विजय भारद्वाज पहली बार ‘एंडकॉउंटर’ फ़िल्म मे बिल्डर के नेगेटिव कैरेक्टर में दिखने जा रहे हैं, इसकी शूटिंग नासिक में चल रही है, इस फिल्म के मुख्य कलाकार मिथुन चक्रवर्ती, मृण्मयी, अनुपम श्याम, वृजेश हिरजी, प्रशांत नारायण, अभिमन्यु सिंह और भी कई एक्टर है, इनके अलावा इस फिल्म में गाजियाबाद, सोनीपत, हरियाणा, हिमाचल ,राजस्थान के कई अनाथ बच्चो को विजय भारद्वाज जी काम करने का मौका दिलवा रहे है।
फिल्म के निर्देशक आलोक श्रीवास्तव भारतीय सेंसर बोर्ड के मेंबर भी हैं , आलोक श्रीवास्तव जी का कहना है यह फिल्म एक्शन में क्राइम ड्रामा पर आधारित है, असलियत में जो गरीब बच्चों के साथ होता है वह दर्शाया गया है, जैसे कि गरीब या अनाथ बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता है, और जो उन बच्चों को अडॉप्ट कर लेते हैं और अक्सर असल में जो छोटे बच्चों के साथ प्रॉब्लम होती है, और बच्चों के साथ क्राइम होता है, इस विषय पर आधारित है।
फिल्म के निर्माता कानपुर के सोहनलाल भाटिया हैं. भारद्वाज जी बोलते हैं कि नेगेटिव कैरेक्टर करके उनको बहुत मजा आ रहा है यह उनके जिंदगी का पहला अनुभव है. मई तक यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज हो जाएगी, विजय भारद्वाज की इस मूवी की अभी शूटिंग चल रही है, और वह इससे पहले कई सारे प्रोजेक्ट कर चुके हैं जैसे की ‘नंबर वन डॉन’, ‘नंबर वन ड्रामेबाज’ के जज एवं ‘रामरतन’ फिल्म में अतिथि के रुप में, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, ‘विमेंस फाइट अगेंस्ट क्राइम’. विजय भारद्वाज जी पहले भी इन कई सारे प्रोजेक्ट के निर्माता भी रह चुके हैं।
कई बच्चे पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से इस फिल्म में काम कर रहे हैं जैसे निवेदिता मोडका सोलन, हिमाचल प्रदेश से, तनीषा सोनीपत, हरियाणा से, मनप्रीत दिल्ली से, अमन यादव कानपुर से, मंजुल बत्रा सोनीपत, हरियाणा से, निशांत अनाथालय, वसुंधरा गाज़ियाबाद से, नितिन और मुस्कान एम डी डी बाल भवन अनाथालय करनाल हरियाणा से, ज्योति और आरती बालग्राम राई अनाथालय सोनीपत हरियाणा से हैं।
Wasim Siddiqui (Fame Media)