Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Chutki Bhar Sindoor Trailer Launched & Muhurat Of Film Jalaad Held In Mumbai

चुटकी भर सिंदूर का ट्रेलर लांच और जल्लाद का मुहूर्त

स्नेहा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी निर्देशक  रवि एच कश्यप और निर्माता सुनील झा की फ़िल्म चुटकी भर सिंदूर का ट्रेलर मुम्बई में एक समारोह में धूमधाम से लांच किया गया । इस मौके पर  निर्माता  अमिताभ गुंजन चुन्नू , निर्माता वितरक प्रदीप सिंह , निर्माता विवेक रस्तोगी , अभिनेत्री अंजना सिंह , अनारा गुप्ता , प्रिया कपूर ,  इशिका पांडे , पुष्पा वर्मा,  अभिनेता सत्येन्द्र सिंह , राजन मोदी सहित फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे ।  याशी म्यूजिक द्वारा रिलीज किये गए ट्रेलर में एक्शन और इमोशन का जबरदस्त संगम है ।

निर्देशक रवि एच कश्यप ने कहा कि चुटकी भर सिंदूर अश्लीलता से परे एक सामाजिक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करेंगे । फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह के साथ इंडियन आइडल फेम गायक रवि त्रिपाठी पहली बार अभिनय करते नजर आएंगे जबकि फिटनेस ऑयकन विक्रांत सिंह राजपूत के अपोजिट होंगे कोमल ढिल्लन ।  अपनी अगली फिल्म जल्लाद के संबंध में निर्माता सुनील झा ने बताया कि जल्लाद कन्नड़ फ़िल्म की रीमेक है जिसकी राइट उन्होंने फिल्म के निर्माता से हाल ही में खरीदी है । फ़िल्म की पूरी शूटिंग कर्नाटक में होगी ।   ————Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email