Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Rajeev Mishra’s Surprise Birthday Celebrated

राजीव मिश्रा का सरप्राइज बर्थडे मना फोनिक्स ब्रोस में

भोजपुरी सिनेमा के नामचीन एंकर, अभिनेता व गायक राजीव मिश्रा का सरप्राइज बर्थडे पोस्ट प्रोडक्शन कंपनी फोनिक्स ब्रोस स्टूडियो में धूमधाम से मनाया गया। हुआ यूं कि राजीव मिश्रा को सुबह शो की शूटिंग के सिलसिले में पटना जाना था, उसी तैयारी में वे अँधेरी स्टूडियो की तरफ आने वाले थे।

जैसे ही राजीव मिश्रा के स्टूडियो आने की बात फोनिक्स ब्रोस स्टूडियो के अभिषेक श्रीवास्तव को पता चला, उन्होंने अपनी टीम के साथ बर्थडे सेलेब्रेट करने की प्लानिंग किया। जब राजीव मिश्रा स्टूडियो में आये तो हैप्पी बर्थडे के गुंजायमान से वे अचंभित होकर बहुत खुश हो गये। स्टूडियो की पूरी टीम के साथ केक काटकर हर्षोल्लास के बर्थडे मनाया गया। इस शुभ अवसर पर एडिटर अभिषेक श्रीवास्तव, गायक अभिषेक सिंह गोलू, प्रतीक जैसवाल, फ़िल्म निर्माता अरुण दूबे, अभिनेता राधेश्याम गौड़, निर्देशक राम पटेल एक्ट्रेस बेबी गीतकार यादव राज इत्यादि गणमान्य जन मौजूद थे।  ————Ramchandra Yadav (PRO)

Print Friendly, PDF & Email