Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Pawan Singh Showcased The Generosity, Signed Prem Rai’s Film BOSS for One Hundred Eleven Rupees

Pawan Singh Showcased The Generosity, Signed  Prem Rai’s Film BOSS for  One Hundred Eleven Rupees

पवन सिंह ने दिखाया दरियादिली,  प्रेम राय की फिल्म बॉस को एक सौ ग्यारह रुपये में किया साईन

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए अपने बड़े भाई समान फिल्म मेकर प्रेम राय की अगली फिल्म बॉस मात्र एक सौ ग्यारह रुपये में साईन किया है। ऐसा करके पवन सिंह ने जहाँ एक मिसाल कायम किया है, वहीं भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। आमतौर पर पवन सिंह के बारे में बहुत से लोगों पता है कि वे दिल के बहुत साफ इंसान हैं। वे जीवन बाहर से हैं उतना ही अंदर से भी भावुक, संवेदनशील, रिश्तों को मर्यादा को निभाने वाले इंसान हैं। वे छल कपट से कोसों दूर इंसानियत के पक्षधर हैं। वे जिनको जो वचन दे देते हैं, उसे बखूबी निभाते भी हैं। जिसे वे दिल से चाहते हैं उनके बीच रुपये पैसे का मोल नहीं रखते हैं। फ़िल्म मेकर प्रेम राय की आगामी भोजपुरी फिल्म बॉस में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पवन सिंह सिर्फ 111 रुपये लिए हैं। यह मिसाल कायम करके पवन सिंह ने वाकई एक नया संन्देश दिया है कि जहाँ प्रेम का भाव है, वहाँ पैसे का मोल नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह ने श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले प्रेम राय द्वारा निर्मित दो भोजपुरी फिल्म हुकूमत और सईयां सुपरस्टार किया है। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्दा व्यवसाय कर सफलता का परचम लहराया था। अब यह फिल्म बॉस भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनाई जा रही है। फ़िल्म के निर्माता प्रेम राय व विशाल सिंह हैं। निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही शुरू होने वाली है।

—–Ramchandra Yadav (PRO)

Print Friendly, PDF & Email