Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

What Is The Unique Justice(Anokha Insaf) Of Bollywood Actor Rajkumar Khurana

What Is The  Unique Justice(Anokha Insaf) Of Bollywood Actor Rajkumar Khurana

राजकुमार खुराना का अनोखा इंसाफ

आयुष्मान खुराना के बाद इन दिनों बॉलीवुड में एक और नाम बड़ी तेजी से उभर रहा है और वह नाम है राजकुमार खुराना का।इन दिनों राजकुमार खुराना भी बॉलीवुड में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।उन्होंने  हाल ही में निर्माता-निर्देशक जाकिर सिसोदिया की फ़िल्म ‘अनोखा इंसाफ ‘ की शूटिंग राजस्थान के मकराना में पूरी की है।इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना लीड निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं।वह कहते है कि फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक जाकिर सिसोदिया की सूझबूझ,अनुभव और गहरी पकड़ के कारण फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है।फ़िल्म का शीर्षक जैसा अनोखा इंसाफ है वैसे ही फ़िल्म की कहानी भी काफी अलग और अनोखी है।इसमें रोमांस,रोमांच,कॉमेडी,एक्शन,इमोशन सब कुछ है।

गौरतलब है कि 2020 में हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब जितने वाले बहुआयामी कलाकार राजकुमार खुराना ‘अनोखा इंसाफ’ के अलावा जल्द ही दीपक आभुआ की फ़िल्म ‘ द ग्रेट सुल्ताना ‘ में एक अंग्रेज अफसर के डबल शेडेड यानी कि निगेटिव और पॉजिटिव किरदार में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे ।बतादें कि पिछले 25 वर्षों से अभिनय की दुनिया मे सक्रिय राजकुमार अब तक कई धारावाहिको,शार्ट फिल्म्स और फ़िल्मो में कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभा चुके हैं।

अभिनेता के साथ साथ राजकुमार खुराना टेबल टेनिस खिलाड़ी भी हैं।2019 में वह टेबल टेनिस के गोल्ड मैडल व ब्रॉन्ज मैडल भी जीत चुके है।

    

बात करें फ़िल्म ‘अनोखा इंसाफ’ के निर्माता -निर्देशक जाकिर सिसोदिया की तो वह बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट और राकेश रोशन के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं। साथ ही मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में अच्छा अनुभव रखने वाले जाकिर सिसोदिया कहते है कि अगर फ़िल्म की कहानी और कंटेंट बेहतर हो तो दर्शक उस फ़िल्म को जरूर पसंद करते हैं।यानी कि इस बात की गारंटी मानी जा रही है कि ‘अनोखा इंसाफ’ दर्शकों की कसौटी पर जरूर खरी उतरेगी।इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना के अलावा अमन वालिया,परी तोमर,संगीता, आकांक्षा, तनु काजल,दीपक गौतम,राशिद,सलीम,गोवर्धन आदि कलाकारों की प्रमुख भूमिका है।

 





Print Friendly, PDF & Email