बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में हुई कास्टिंग डायरेक्टर्स एसोसिएशन की शुरुवात,दिवाली के मौके पर की गयी स्थापना
आये दिन सोशल मीडिया,अखबारों और न्यूज़ चैनल्स पर कास्टिंग काउच के कई मामले देखने और सुनने मिलते है, फ़र्ज़ि कास्टिंग डायरेक्टर बन कर कई मासूमो को ठगने वाले लोगो से बचने और कास्टिंग डायरेक्टरो के ग्रुप मेंबर्स की बदनामी न हो इसलिए अब बॉलीवुड के जाने माने कास्टिंग डाइरेक्टर लक्कि राजपूत ने कास्टिंग डायरेक्टर एसोसिएशन की शुरुवात की है जिसकी स्थापना दिवाली के मौके पर की गयी ,एसोसिएशन की स्थापना के मौके पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे प्रेसिडेंट लक्कि राजपूत, जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिथवा और एसोसिएशन के मेंबर मुस्तज़िबुल्ला शैख, रवि पानडे, ज़ीनथ शाह, अर्मान सिंह, सन्दीप याद, विजेश अड्र्गोग व महेमान राजेश बागडी, धीरज मीगलानी, श्रद्धा शर्मा, अयेमन माम, गोपाल पन्दित, समीर खन, शिफ़ा खान, ज़ैद खान, मुअविया अशफ़ाख, अलिज़ा अशफ़ाख, आनन्द यादव, शार्दुल राथोद, फ़तेन्देर व सोनु जी भी उपस्तिथ थे .
आल इंडिया कास्टिंग डायरेक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लकी राजपूत ने बताया ” फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग है जो अपने आप को कास्टिंग डायरेक्टर बताकर न्यू कमर्स को लूटते है जिनके कारण सभी कास्टिंग डायरेक्टर के प्रोफेशन पर उंगली उठती है ,इसलिए अब इस एसोसिएशन के चलते हम ऐसे बेमानो से बच सकते है.हम एक वेबसाइट भी शुरू करने जा रहे है जिसके चलते कलाकारों को मदद मिलेगी.इस वेबसाइट में रजिस्टर कास्टिंग डायरेक्टर की डिटेल भी शामिल होगी.”