Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

भोजपुरी फिल्म”दरोगा बबुनी” का ट्रेलर लॉन्च।।

भोजपुरी फिल्म”दरोगा बबुनी” का ट्रेलर लॉन्च।।

अंजनेय फिल्म्स प्रोडक्शंस ( ओ पी सी ) प्रा. लि. के बैनर तले बनी निर्माता डा. आर. पी. सिंह की भोजपुरी फिल्म “दरोगा बबुनी”  से रजत पट पर पदार्पण करने जा रहे शाश्वत स्कूल – कालेज में ही मंच पर एक अभिनेता के रूप में लोकप्रिय हो गये थे। इस फिल्म से उनकी पूरी प्रतिभा निखरकर सामने आयेगी। यह एक अनौखी प्रेम कहानी है, जिसमें हीरो है गाँव का एक होनहार युवक और हीरोईन है दरोगा। दरोगा की भूमिका में हैं ऋतु सिंह। साथ में हैं समर्थ चतुर्वेदी, जे. पी. सिंह, भानु पांडेय और आईटम क्वीन सीमा सिंह।

डा. आर. पी. सिंह द्वारा लिखित इस प्रेम कहानी में उन्हीं के लिखे आठ खूबसूरत गीत हैं, जिसका कर्णप्रिय संगीत शिव निगम ने तैयार किया है। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी का और छायांकन रवि चंद्रन का है। इस मनोरंजक संगीतमय फिल्म के कपतान अर्थात् निर्देशक हैं राजेश खैंची। तो स्वागत कीजिये नये सितारे शाश्वत का और प्रतीक्षा कीजिये दरोगा बबुनी की।

Print Friendly, PDF & Email