Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Atul Singh Journey From Crickter To Actor

Atul Singh Journey From Crickter To Actor

क्रिकेटर से एक्टर बने ’अतुल सिंह’

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में एक और अभिनेता का पदार्पण हुआ है, जिनका मूल लक्ष्य है देश-दुनियाँ में अपना और भोजपुरी का परचम लहराना। जी हाँ, हम बात करे रहे हैं कभी हार ना मानने वाले संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी अतुल सिंह की, जिन्होंने अपना करियर बतौर क्रिकेटर शुरू किया और अब बतौर अभिनेता फिल्म जगत में अलग मुकाम बना रहे हैं। उन्होंने अब तक पराग पाटिल निर्देशित व सिनेस्टार शुभम तिवारी और रानी चटर्जी अभिनीत प्रशासन, संजय श्रीवास्तव निर्देशित व सिनेस्टार यश कुमार और नेहा श्री अभिनीत ऐक्शन राजा, प्रदीप शर्मा निर्देशित ऐक्शन सम्राट मनोज आर पाण्डेय और कृष्ण कुमार अभिनीत दगाबाज आदि भोजपुरी फिल्मों  में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। मौजूदा समय में गुजरात के संजान में भोजपुरी फिल्म सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे की शूटिंग में वे व्यस्त हैं। फिल्म के अतुल सिंह के साथ  युवा स्टार अरविन्द अकेला कल्लू, सिने स्टार शुभम तिवारी और बबली गर्ल ऋतू सिंह आदि प्रमुख भूमिका में हैं। निर्देशक पराग पाटिल हैं। इसके अलावा अतुल और भी कई फिल्मों की शूटिंग करने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के शांति पुरम के मूल निवासी अतुल सिंह को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।  मगर क्रिकेट में रूचि होने की वजह से क्रिकेटर बनने और देश के लिए खेलने की इच्छा प्रबल हुई। स्टेट लेबल तक क्रिकेट खेलते हुए कैप्टन की भी जिम्मेदारी निभाई थी। परन्तु उनकी किस्मत में फिल्म ऐक्टर बनना लिखा था, इसीलिए किन्हीं कारणवश 2007 में क्रिकेट छोड़ना पड़ा और बतौर अभिनेता फिल्मी सफर शुरू किया।  हालाँकि आज भी अतुल का पहला प्यार क्रिकेट ही है परन्तु अब वे बतौर अभिनेता विश्वपटल पर अपना और अपने जिले का नाम रोशन  करना चाहते हैं।

Print Friendly, PDF & Email