Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Poonam Dubey Now Stars In Marathi Films

Poonam Dubey Now Stars In Marathi Films

अब मराठी फिल्म में भी पूनम का ठुमका

भोजपुरी फिल्मो की मॉडल एंड एक्ट्रेस पूनम दुबे के ठुमके की गूंज अब मराठी फिल्म जगत में भी गूंजने वाली है । कई भोजपुरी फिल्मो में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी पूनम ने हाल ही में  एक मराठी फिल्म भेद में स्पेशल अप्रियेन्स के तहत एक प्रोमोशनल सांग में अपनी नृत्य का जलवा बिखेरा है । पूनम ने बताया कि निर्देशक प्रमोद श्रीभाटे की फ़िल्म भेद के गाने के कोरियोग्राफर शकूर शेख हैं । उल्लेखनीय है कि पूनम दुबे जितनी मंझी हुई अदाकारा है उतनी ही अच्छी नृत्यांगना ।

भोजपुरी फिल्मो में भी उनकी एंट्री एक विशेष गाने के साथ ही हुई थी लेकिन अपनी अभिनय क्षमता के बल पर उन्होंने लगभग दो दर्जन फिल्मो में अभिनय किया है । उनकी आने वाली फिल्मो में रंगीला , मिशन बनारस , जय माँ पूर्णागिरि आदि शामिल है । यही नही प्रिंट शूट में भी पूनम अब्बल मानी जाती है । साड़ियों के कई बड़े ब्रांड के लिए उन्होंने प्रिंट शूट किया है ।   ——–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email