Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

Kutumb’s Title Track Is Close To Heart – Aryan Jain

Kutumb’s Title Track Is Close To Heart – Aryan Jain

दिल के करीब है कुटुंब का टाइटल ट्रेक-आर्यन जैन

गुणी संगीतकार और सुरीला गायक, ऐसी जुगलबंदी इतिहास रचती है। संगीत जगत में कई गायकों ने अमिट छाप सिर्फ इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें अच्छे संगीतकारों का साथ मिला, जो संगीत की बारीकियां समझते हैं। उन्हें मालूम है कि म्यूज़िक का बेस क्या है, इसलिए संगीत से जुड़ी ऐसी जोड़ी यादगार गीत देती है। कुमार सानू ने ऐसे संगीतकारों के साथ काम किया, जो अपनी कला में दक्ष थे और जिनके सानिध्य का फायदा कुमार सानू को भी मिला। ऐसे-ऐसे गीत दिए, जो आज भी श्रोताओं की जुबां पर हैं। ये करिश्मा है संगीतकार और गायक की बेमिसाल जोड़ी का। एक दौर ऐसा भी आया, जब कुमार सानू लगातार पिछड़ते चले गए क्योंकि अच्छे संगीतकारों का साथ छूट गया और स्तरहीन गीत उनके हिस्से में आने लगे। ऐसे में कुमार सानू ने इंतज़ार करना ही उचित समझा और अब समझो इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि फिल्म कुटुंब के जरिए उनका कमबैक होने जा रहा है जिसमें उनका साथ दे रहे हैं संगीतकार आर्यन जैन, जिनके म्यूज़िक डायरेक्शन में कुमार सानू ने कुटुंब का टाइटल ट्रेक गाया है। यह गीत इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। यूट्यूब पर इस गीत को 17 लाख से अधिक लोग देख और सुन चुके हैं। इसके लिए आर्यन जैन श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उनके संगीत को दिल से सराहा है।

बचपन से ही कुमार सानू को अपना आइडियल मानने वाले आर्यन जैन कहते हैं कि पहली बार कुमार सानू के साथ रिकार्डिंग के वक्त ऐसा लग रहा था कि मानों मैने बहुत बड़ी जंग जीत ली हो। सानू जी को गवाने का मेरा सपना साकार हो गया। सानू दा ने जो मेरे बारे में शब्द कहे और म्यूजिक की तारीफ की है ये सारी दुनिया को पता चल चुकी है, जो लाखों श्रोताओं की बदौलत ही संभव हो पाया है। संगीत जगत का रास्ता कितना कंटीला और संघर्ष से भरा है? इस सवाल पर आर्यन कहते हैं कि मुझे यहां ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। हां, थोड़ा वक्त जरूर लगा, पर कुछ पाने के लिए इतना धैर्य तो रखना ही पड़ता है। मैं इस बात पर भरोसा करता हूं कि अच्छे लोगों को हर कोई साथ देता है। आर्यन जैन आरडी बर्मन, एसडी बर्मन, नौशाद, शंकर-जयकिशन, मदन मोहन, किशोर कुमार और कुमार सानू को अपना आदर्श मानते हैं जिनसे उन्होंने काफी कुछ सीखा। कुटुंब का संगीत टी सीरीज़ ने जारी किया है जिसमें श्रोताओं को कुमार सानू के अलावा अलका याज्ञनिक, जावेद अली, राजपाल यादव, शाहिद माल्या और तृत्ति शाक्या के भी गीत हैं। ये सभी गीत पसंद किए जा रहे हैं लेकिन आर्यन जैन कुटुंब के टाइटल ट्रेक को अपने दिल के करीब मानते हैं, जिसे कुमार सानू ने आवाज़ दी है।

सागर के आदर्श संगीत महाविद्यालय के पंडित श्री सुनील भट्ट से संगीत की शिक्षा लेने वाले आर्यन का कहना है कि दिल व आत्मा की आवाज़ पर ही मैं पब्लिक के लिए मेलोडियस म्यूज़िक बनाने यहां आया और गुरूओं के आशीर्वाद से लंबी पारी खेलना चाहता हूं। बता दें कि आर्यन जैन का पहला गीत मई 2014 में शान की आवाज़ में रिकार्ड हुआ था, जो लाइफ में ट्विस्ट फिल्म के लिए था। इसी फिल्म का आइटम सॉन्ंग टॉप-टेन इन बॉलीवुड 2014 में आया था, जिसे ममता शर्मा जी ने आवाज दी थी और सभी गाने हिट हुए थे। आर्यन इस बात पर अफसोस जताते हैं कि आज बॉलीवुड गीतों से संगीत की आत्मा गायब हो गई है इसलिए मेरी कोशिश तो यही है कि अपने गीतों से मेलोडी को जोड़ते हुए उन्हें शास्त्राीय और वेस्टर्न टच दूं ताकि हर वर्ग के श्रोताओं को अच्छी फीलिंग दे। फिलहाल आर्यन जैन चार फिल्मों में संगीत दे रहे हैं जिनमें एक राजपाल यादव के साथ है।   ———–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email