Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

No. 1 Dramebaaz, the Mega Talent Show on E24 channel, Aashna Gogoi bag the trophy in Season 3

No. 1 Dramebaaz, the Mega Talent Show on E24 channel, Aashna Gogoi bag the trophy in Season 3

Exclusive News By Fame Media

July 22, 2018 – Trivision Films Pvt Ltd presents No.1 Dramebaaz Season 3 Grand Finale has been on aired and Ashna Gogoi has won the title of this season. Ashna Gogoi, living in Assam Guwahati won millions & crores of hearts through her dance and was successful in gaining titles on her name.

Veteran actor Prem Chopra, Bollywood, actress Kanika Maheshwari, Vijay Bhardwaj, Choreographer Siddhesh Pai and Stefi Bhardwaj were among the judges of Season 3. Comedian Sunil Pal and Indu Sarkar movie actress Jashn  Agnihotri hosted the show.

In grand finale, Comedian Sunil Pal and Shravan entertained the audience a lot. Winner Aashna 10 years old. Apart from her, first runner-up was Grish Majithia from Aurangabad Maharashtra and second runner-up Riddhi Patel from Gujarat. 14 lakh children had given an online audition, out of which only 20 children were selected for the Mumbai mega round.

Prem Chopra ji said that everyone is Winner in his eyes but according to the format of the show we had to choose one. Ashna is very happy

with her victory.

In No.1 Dramebaaz Season 3 orphaned children also performed and gave a big competition to all the children. Producer Vijay Bhardwaj of the show says that to provide a platform, he will also start season 4 soon and he congratulated Ashna for his victory.Ashna and Grish Majithia will also work in Vijay Bhardwaj’s upcoming project Namaste India and Hindi film Insurance. The show was being broadcast on E24 Channel from March 11 at 8:30 pm.

ढाई लाख जीतकर आशना गोगोई बनी तीसरे सीजन की नंबर वन ड्रामेबाज

22 जुलाई 2018 – ट्राईविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट रियालिटी शो नंबर वन ड्रामेेेबाज के तीसरे सीजन का फिनाले हो गया है और आशना गोगोई ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। आसाम गुवाहाटी की रहने वाली आशना गोगोई ने अपने डांस के जरिए लाखों करोड़ों दिलों को जीता और खिताब अपने नाम करने मैं कामयाब रही।

 

बता दे आशना ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था और हर पड़ाव को पार कर आज वह इस शो की विजेता घोषित की गई। नंबर वन ड्रामेबाज के जज पैनल में वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, विजय भारद्वाज ,कोरियोग्राफर सिद्धेश भाई एवं स्टेफी भारद्वाज रहे। यही नहीं कॉमेडियन सुनील पाल एवं इंदु सरकार मूवी में काम कर चुकी जश्न अग्निहोत्री ने शो होस्ट किया।

शो के ग्रैंड फिनाले में कॉमेडियन सुनील पाल एवं श्रवण ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। आशना पांचवी क्लास में पढ़ती है और 10 साल की है ‌। आशना के अलावा गिरीश मजीठिया, मेघा कौर और रिधि पटेल विनर की दौड़ में शामिल थे लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए आशना ने इस किताब को अपने नाम किया, और वही फर्स्ट रनरअप ग्रीश मजीठिया औरंगाबाद महाराष्ट्र से और सेकंड रनरअप रिद्धि पटेल गुजरात से रही। 14 लाख बच्चों ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था जिसमें से 20 ही बच्चे मुंबई मेगा राउंड के लिए चुने गए थे।

आशना शो के दौरान कई एपिसोड में दर्शकों के साथ-साथ शो के जज इसको भी अपनी डांस की परफॉर्मेंस से अचंभित करती रही हैं। ग्रैंड फिनाले में आशना को विनर घोषित करने के बाद सभी बेहद इमोशनल नजर आए। प्रेम चोपड़ा जी का कहना था कि उनकी नजर में सब के सब विनर हैं लेकिन शॉप के फॉर्मेट के हिसाब से हमें एक विजेता चुनना था। आशना अपनी जीत से बेहद खुश हैं।

बता दे नंबर वन ड्रामेबाज सीजन 3 में अनाथ बच्चों ने भी परफॉर्म किया था और सभी बच्चों को बड़ा टफ कंपटीशन दिया था। शो के प्रोड्यूसर विजय भारद्वाज का कहना है कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए वह जल्द ही सीजन 4 की भी शुरुआत करेंगे और उन्होंने आशना को उनकी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। विजय भारद्वाज आशना और ग्रीश मजीठिया को अपने आगमी प्रोजेक्ट नमस्ते इंडिया और हिंदी फिल्म इंश्योरेंस में भी काम देंगे। यह शो E24 चैनल पर 11 मार्च से 8: 30 बजे प्रसारित हो रहा था।

 

Wasim Siddique (Fame Media)

Print Friendly, PDF & Email