Pages Navigation Menu

The Entertainment World Latest News, Movies, Videos, Gossips & Photos

महाराष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित

महाराष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित

ब्लू आईज फ़िल्म फैक्ट्री द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले एल्बम ख्वाब ‘ बहुत जल्द दर्शको के बिच धमाल मचाने आ रही  है.शादाब सिद्दीकी द्वारा निर्माण की जा रही यह एल्बम इन दिनों आनेवाली एल्बम से बिलकुल हटकर है जिसमे म्यूजिक धर्मेन्द्र सिंह का दिया गया है और गाने को बोल लिखे है धर्मेन्द्र अहसास .निर्देशक शादाब सिद्दीकी द्वारा बनायीं जा रही इस एल्बम की शूटिंग बैंकॉक और सिंगापुर जैसे सुन्दर लोकेशन पर की जाएगी.इस एल्बम में अर्चना प्रजापति और शादाब सिद्दीकी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले है.ख्वाब इस एल्बम में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरे है लकी सिंह ने ,अब बस इस एल्बम का इंतजार है जो दर्शक के ख्वाबो को उड़ाएगी| शादाब सिद्धकी की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म  ‘फक्र से कहो मुस्लमान है हम” का निर्माण किया है इस फ़िल्म के लिए  रिपब्लिकन संघटित फ़िल्म कामगार यूनियन ने उन्हें महाराष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

blue ice film

Print Friendly, PDF & Email