करुणा समतानी की लाइफ़ के रिचार्ज ने लोगों का ध्यान खिंचा !
सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बढ़ते और एक तरह से कहें तो निर्भर होते जा रहे युवा पीढ़ी की समस्याओं और उसके समाजिक जीवन में दखलंदाज़ी को चरितार्थ करती घटनाओं के ऊपर आधारित एक हास्य और मनोरंजन से परिपूर्ण शो आया है ” लाइफ़ के रिचार्ज ” । वैसे तो शो को शुरू हुए अभी एक सप्ताह ही हुए हैं लेकिन इस शो ने युवा वर्ग से लेकर हर उम्र के लोगों मेंदिलचस्पी पैदा कर दिया है । पिछले 13 जून से एन्ड टीवी पर रात के 11.00 बजे से दिखाए जा रहे शो ” लाइफ़ के रिचार्ज ” ने लोगों को अभी से ही चार्ज करना शुरू कर दिया है ।
शो की निर्मात्री करुणा समतानी का कहना है की हमने अतिरिक्त कुछ भी नहीं किया है बस हमारे और आपके जीवन में होने वाली दैनिक घटनाओं को एकसूत्र में पिरोकर उसे ही लाइफ़ के रिचार्ज में प्रस्तुत कर दिया है । जैसे की अब कोई भी शहरी जीवन में सुबह उठकर अखबार देखने के बजाये व्हाट्सअप चेक करता है , फिर कहीं जाने के बारे में दोस्तों को बताने की बजाए फेसबुक का स्टेट्स अपडेट करता है । किसी टूरिस्ट प्लेस को शब्दों में बताने की बजाये वह फोटो और सेल्फ़ी से बता देना चाहता है । करुणा का कहना है की कैसे हम आम जिंदगी से दूर होते जा रहे हैं यह इस शो में दिखाने की कोशिश की गयी है ।
इस शो में एक परिवार है जिसमें एक बूढ़े रँगीले व्यक्ति का घर है वहीँ कुछ लोग उस घर में किराये पर रहने आते हैं जहाँ पर वे लोग उस बूढ़े की नौकरानी सेल्युलर बाई के चक्कर में पड़ जाते हैं । घर में एक 2G है , मिंटो और विकल्प के रूप में दो एंकर हैं, एक मौसा मौसी भी हैं जो कुल मिलाकर पूरा मनोरंजन करते हैं । शो के सारे प्रतिभागी युवा हैं और हर कोई अपने काम में महारत रखता है । एक सवाल के जवाब में करुणा कहती हैं की यह एक कॉमेडी शो नहीं बल्कि यह एक सोशल मिडिया अवेयरनेस प्रोग्राम है जिसके जरिये हम लोगों की निजी जिंदगी की परेशानियों को हास्य परिहास के तौर पर दिखा रहे हैं । और यह फैंसला उनपर छोड़ते हैं की वे सोंचें की अब आगे उनको क्या करना है या क्या उनके लिए सही है ।
जी टीवी, स्टार प्लस और सहारा चैनल सहित मनोरंजन जगत में लगभग अपने 37 साल के अनुभव के साथ जीवन के हर पहलू को करीब से देख चुकीं करुणा समतानी ने लाइफ़ के रिचार्ज के बारे में खुलकर बातें की । रात 11 बजे की टाइमिंग पर उन्होंने कहा की यह फैसला चैनल का है और उनलोगों ने इस टाइम को मेट्रो सिटी की टाइमिंग बताया । और वैसे भी ये सारी घटनाएं अमूमन मेट्रो सिटी में ही अधिक हो रही हैं ।
एकता कपूर जैसी टेलीविजन सेलिब्रिटी को मनोरंजन के क्षेत्र में पहला ब्रेक हम पाँच के जरिये करूणा समतानी ने ही दिया था । तब और आज के दौर के बारे में करूणा ने कहा की तब लोग टीवी और सोशल नेटवर्किंग पर इतने एक्टिव नहीं थे लेकिन आज का दौर अब ये है की इसके बिना जीना मुहाल हो गया है, और अब हमे अब ” लाइफ़ के रिचार्ज ” के जरिये आज के लोगों को चार्ज कर देना है ।