भोजपुरी फिल्म पॉकेटमार ।
दिव्यांश फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फीचर फ़िल्म ” पॉकेटमार” निर्माता भोला तिवारी और सह निर्माता रामकृष्ण तिवारी की आनेवाली फ़िल्म है.फ़िल्म के टाइटल ही काफी अलग और आकर्षित करने वाला है जिससे फ़िल्म के कहानी का अंदाज लगाया जा सकता है.इस फ़िल्म का निर्देशन राजू बाबा करने जा रहे है जो इस फ़िल्म से समाज को एक नया आयाम और एक अनोखा मेसेज देने जा रहे है.इस फ़िल्म में कल्पना शाह,रामकृष्ण तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएँगे,यह दोनों कलाकारों की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर धमाल मचाएगी.
फ़िल्म में गाने सभी काफी मनोरंजक और नए तरीके से बनाये जा रहे है जिसमे संगीत गणेश पाण्डेय द्वारा दिए जा रहे है और गीत लिखे है पंकज प्रियदर्शी ने ,जिन्होंने बेहद ही खूबसूरत गानो का निर्माण इस फ़िल्म में किया है.इस फ़िल्म की शूटिग बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बहुत जल्द शुरू की जाएगी.इस फ़िल्म में हिंदी फ़िल्मो के जाने माने एक्टर सविन शर्मा विलेन की भूमिका में नजर आएँगे .फ़िल्म में बाकि कलाकरों में विवेक शुक्ला,बंशीधर मिश्रा,शाहित अन्य कई जाने माने कलाकार नजर आएँगे,कुछ कलाकारों का चयन फ़िलहाल किया जा रहा है.फ़िल्म की शूटिंग के लिए जल्द पूरी टीम यूपी के लियर रावाना होगी और साथ में सह निर्देशक श्रवण तिवारी,मुकेश महादेवन और डिम्पल भी टीम के साथ शूटिंग के दौरान होंगे.