प्रियंका पंडित के परफॉरमेंस से क़तर के लोग हुए दीवाने
पिछले दिनों बकरी ईद के मौके पर क़तर की राजधानी दोहा में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री प्रियंका पंडित ने अपने डांस परफॉरमेंस से क़तर के लोगो का दिल जीत लिया .इस मौके पर अपनी चहेती अभिनेत्री प्रियंका को देखने हजारो की भीड़ उमड़ी थी और दर्शको ने प्रियंका का परफॉरमेंस को बहुत एन्जॉय किया ,साथ ही लोग प्रियंका के डांस के दीवाने हो गए .
प्रियंका की इस शुक्रवार फिल्म ‘दीवाने ‘ प्रदर्शित हुई ,जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है .इस फिल्म में प्रियंका के अभिनय की काफी तारीफ़ की जा रही है .फिल्म में प्रियंका के अपोजिट प्रदीप पांडेय चिंटू है और दोनों की जोड़ी फिल्म में दर्शको को काफी पसंद आ रही है.प्रियंका इन दिनों फिल्म ‘तोहरे में बसेला प्राण ‘ की शूटिंग कर रही है जिसमे उनके अपोजिट रितेश पांडेय है .