नवरात्री के मौके पर खेसारी लाल की एल्बम ‘माई आ गईली’
अपने गायकी और अभिनय के माध्यम से हमेशा दर्शको का मनोरंजन करने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव की इस नवरात्री के मौके पर एल्बम ‘माई आ गईली ‘ दर्शको का मनोरंजन करने आ गयी है .डी.आर.जे रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत की गयी इस देवी गीत ,भक्ति भरे एल्बम में कुल ९ गाने है जिनमे खेसारी ने अपनी आवाज़ दी है.खेसारी हमेशा कई देवी गीत के माध्यम से दर्शको को प्यारे प्यारे गीत सुनाते है जिसे दर्शक हमेशा बहुत पसंद भी करते है . ‘माई आ गईली ‘ इस एल्बम के निर्माता राज जयसवाल है जिन्होंने खेसारी के साथ मिलकर कई बेहतरीन देशभक्ति और देवी गीत एल्बम का निर्माण किया है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है .’माई आ गईली ‘ इस एल्बम के सारे गीत लिखे है प्यारेलाल यादव,मनोज मतलबी ,आज़ाद सिंह और पवन पांडेय ने जबकि संगीत अविनाश...
Read Moreमदालसा शर्मा ने अपनी फिल्म दिल साला सनकी के रिलीज़ के पहले फोटो शूट कराया।
मदालसा शर्मा जिन्होंने हिंदी,पंजाबी ,तमिल ,तेलगु ,कन्नड़ और जर्मन भाषा की फिल्मों में काम किया है ,इन्होंने आनेवाली हिंदी फिल्म दिल साला सनकी के रिलीज़ के पहले फोटो शूट कराया। मदालसा ने अपने बाल भी छोटे कर दिए हैं। दिल साला सनकी फिल्म में मदालसा के साथ जिमी शेरगिल ,योगेश कुमार ,शक्ति कपूर और अवतार गिल हैं। फिल्म इस शुक्रवार रिलीज़ हो गई है जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है।...
Read Moreमैं दर्शको के मनोरंजन के लिए ही फिल्म बनाऊंगा -इश्तियाक़ शेख बंटी
विदाई ,धरती कहे पुकार के ,आदि अनेक हिट फिल्मे देने वाले निर्देशक अशलम शेख के बेटे इश्तियाक़ शेख ‘बंटी’ भी अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ के साथ मैदान में उत्तर रहे है.आखिर किस तरह की फिल्म है यह और इसकी हाईलाइट क्या है ?अन्य फिल्मो के मुकाबले इसमें नयापन क्या है इन सभी पर हुए खास बात चित के खास अंश; १)इश्तियाक़ शेख जी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ की शुरुवात कैसे हुई? दरअशल काफी समय से मेरे दिमाग में एक अच्छा सब्जेक्ट था जिस पर एक फिल्म बनाने की चाहत थी,एक दिन मैंने वही सब्जेक्ट इस फिल्म के निर्माता राहुल कपूर को सुनाया जिसे सुनकर वे बहुत प्रभावित हुए,उन्हें काजी पसंद आया.उन्होंने कहा मैं इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने को तैयार हूँ ,लेकिन जिस तरह आपने फिल्म का सब्जेक्ट सुनाया उसी प्रकार फिल्म का...
Read Moreकौड़ीराम महोत्सव में सीमा सिंह का जलवा
भोजपुरी सिनेमा जगत की डांसिंग स्टार सीमा सिंह अपनी अदाओं का जादू कही भी चला देती है। हाल में हुए कौड़ीराम महोत्सव में सीमा सिंह ने अपने नृत्य का जादू चला कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सभी सीमा सिंह की ठुमके के साथ ताली और सीटी की बौछार करते रहे। पूरा माहौल संगीतमय था उसी बीच सीमा सिंह ने स्टेज पर अपना कदम रखा। सीमा सिंह के स्टेज पर आते ही सभी ने इनका स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया। दर्शकों का अपने प्रति प्यार देख कर सीमा सिंह हर्षित हो गयी। सीमा सिंह ने कहा कि एक कलाकार सिर्फ और सिर्फ अपने प्रसंशकों के प्यार और स्नेह का भूखा होता है। दर्शक जब किसी कलाकार के अभिनय व नृत्य को अपनी तालियों से सराहते हैं तो कलाकार का हौसला बढ़ जाता है। इस कार्यक्रम में सीमा...
Read Moreफिल्म निर्माता मधुवेंद्र राय ’पूर्वान्चल श्री’ अवार्ड से सम्मानित
किसी भी भाषा की फिल्म के निर्माण की बात की जाय तो फिल्म निर्माता के बिना कुछ भी संभव नहीं है। फिल्म निर्माता ही अपनी जमा पूँजी का निवेश कर फिल्म का निर्माण करते हैं और फिल्म से बहुत से व्यक्तियों को एक जोड़ते हैं। ऐसी शख्सियत को जो भी खिताब या अवार्ड दिया जाय, वह कम होगा। जी हाँ, भोजपुरी सिनेमा के युवा निर्माता मधुवेंद्र राय को अभी हाल ही में मुंबई में आयोजित भोजपुरी पंचायत सबरंग फिल्म सम्मान समारोह में ’पूर्वान्चल श्री’ का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मुंबई के भाई दास ठक्कर हाल में भोजपुरी पंचायत के संपादक कुलदीप श्रीवास्तव ने आयोजित किया। मधुवेंद्र राय को यह अवार्ड मिलने से फिल्म जगत में हर्ष की लहर है। गौरतलब है कि मधुवेंद्र राय ने पिछले साल भोजपुरी फिल्म राउडी रानी का निर्माण किया था।...
Read Moreमैथिली फिल्म ’सुदामा – द मिलेनियर’ का संगीतमय मुहूर्त
मैथिली सिनेमा का गौरव बढ़ाने के लिए मिथिलांचल कला केन्द्र के बैनर तले निर्मित की जा रही मैथिली फिल्म ’सुदामा – द मिलेनियर’ का संगीतमय मुहूर्त मुंबई के पंचम स्टूडियो में धूमधाम से किया गया। फिल्म के निर्माता टी एन अवस्थी व अभय झा हैं। रचनात्मक लेखक व सुलझे हुए निर्देशक अभिराज झा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने इस सिनेमा के जरिये समाज को एक धागे में बाँधने की पहल की है। हर वर्ग के सिनेप्रेमियों, बुद्धजीवियों तथा समाज के शुभचिंतक गण के लिए उम्दा फिल्म निर्माण के साथ साथ मधुर गीत संगीत भी बनाया जा रहा है। गीत लिखे हैं अभिराज झा ने तथा संगीत से सजाया है संगीतकार सुरेश आनंद ने। पार्श्वगायक उदित नारायण, उदित नारायण झा, खुशबू जैन, कुमार घनश्याम, अलका झा, सुरेश आनंद आदि हैं। छायांकन आर...
Read More